बीएसपी के आरएमडी विभाग ने किया वृक्षारोपण
BHILAI:-भिलाई इस्पात संयंत्र के एमआरडी में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सेवाएँ एस एन आबिदी के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विभाग प्रमुख ज्ञानेश झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभाग के डॉल्फिन उद्यान में विभिन्न प्रजातियों के औषधीय, फलदार एवं छायादार प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। जिसमें विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस एन आबिदी ने एमआरडी के इस हरित प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि विभाग ने व्यर्थ से अर्थ का निर्माण कर संयंत्र को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के अतिरिक्त सुरक्षा एवं पर्यावरण से सम्बधित अभियानों में भी सक्रिय भागीदारी निभाई है। एमआरडी ने अन्य विभागों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। साथ ही उन्होंने टीम एमआरडी को बधाई देते हुए भविष्य में भी पौधों की देखरेख करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ज्ञानेश झा ने जानकारी दी कि विभाग के प्रत्येक साथी अपनी नियमित जिम्मेदारी के अतिरिक्त डॉल्फिन उद्यान एवं एमआरडी के विभिन्न याड्र्स में हरियाली बिखेरने में स्वेच्छा से अपना योगदान देते हैं। राज्य शासन द्वारा समूचे प्रदेश में वृहद् वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मवीर भी बढ़-चढ़कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं।