आनंदपूरम के निवासियों ने दुकान निर्माण पर रोक लगाने मिली आयुक्त से

निवासियों से शिकायत मिलते ही आयुक्त ने करवाया त्वरित कार्यवाही
तुड़वाया आनंदपूरम में बन रही दुकानों को
भिलाई। नगर निगम आयुक्त ने आनंदपुरम के फेस 2 में बिल्डर्स द्वारा बनाये जा रहे दुकानों की शिकायत मिलते ही निगम के तोडफोड़ का अमला भेज कर तुरंत निर्माणाधीन दुकानों को तुडवा दिया। उल्लेखनीय है कि गुरूवार को दोपहर आनंदपुरम आनंदपूरम महिला मंडल फेस 2 के सभी रहवासियों ने जिला अध्यक्ष मंजूला जैन के नेतृत्व में निगम आयुक्त एस के सुंदरानी को आज एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने कहा है कि आनंदपुरम फेस2 कालोनी के अंदर व्यवसायिक गतिविधियों के लिए जो दुकाने बनाई जा रही है, उसपर रोक लगाई जाये। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निगम आयुक्त एस के सुंदरानी ने अपने तोडफ़ोड के अमले को भेज कर तुडवा दिया एवं निगम अमला ने उन्हें चेतावनी दी है कि दुबारा यहां दुकान निर्माण नही किया जाये।