एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस

रिपोर्टर–गणेश यादव
भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मरवाही में परिषद् की स्थापना दिवस को परिषद् के छात्र नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़े उतसाह पूर्वक मनाया गया . इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की प्र
पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा परिषद् मरवाही में नए इकाई का गठन परिषद् के पेंड्रा गौरेला मरवाही -जिला सयोंजक शिवशंकर प्रजापति प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वैशाली जायसवाल जी एवं पेंड्रा गौरेला मरवाही के पूर्व जिला प्रभारी श्री आयुष मिश्रा जी , नगर मरवाही के पूर्व अध्यक्ष विकास गुप्ता जी के तत्वावधान में संपन्न कराया गया! जिसमे नगर अध्यक्ष का दायित्व अभी रिक्त रखा गया है अभाविप मरवाही के नगर मंत्री दीपेंद्र मरकाम जी को बनाया गया एवं नगर उपाध्यक्ष कुणाल पुरी, रुपेश कश्यप, लक्ष्मी नारायण, एवं कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता, ,नगर सह मंत्री -सुमित पटवा, गोपाल प्रजापति, पीयूष ताम्रकार, सोशल मीडिया प्रभारी – आशीष श्रीवास, महाविद्यालय प्रमुख – प्रकाश केवट, रा.से.यो. प्रमुख चंद्रमोहन सुमेर, एस.एफ.एस प्रमुख भुवनेश, एस.एफ.डी-तीरथ गंधर्व, एस.एफ.डी सह प्रमुख – दीपक यादव
कार्यालय मंत्री – युवराज माराबी, कार्यालय सह मंत्री – शिवम चतुर्वेदी, कुंडेश्वर चंद्रा, छात्रावास प्रमुख – मोहनपुरी ,नगर छात्रा प्रमुख – भारती केवट , नगर सह छात्रा प्रमुख – श्रद्धा जायसवाल, खुशबू केवट , कार्यकारिणी सदस्य – हर्ष गुप्ता, अंश पेंद्रो राहुल राम नागेश जी को नए दायित्व दिए गए ।इस कार्यक्रम में परिषद् के कार्यकर्ताओ एवं छात्र नेताओ में काफी उतसाह देखा गया । इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षा रोपण कर कार्य प्रणाली को आगे बढ़ाने एवं कुशल दायित्व निर्वाहन लक्ष्य लिया गया!! इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ताओ द्वारा परिषद् के नारे बाजी से आस पास के लोग भी नारे लगाए गए!