खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू ने किया सीसी रोड के लिए भूमिपूजन
DURG:- दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत महमरा एप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य किया जाना है। 2.40 किमी लंबी सीसी रोड निर्माण लागत 3 करोड़ 40 लाख 85 हजार रुपए है। उक्त सीसी रोड के निर्माण का आज प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू ने भूमिपूजन किया। सड़क निर्माण की पूरी अवधि 6 माह होगी।
भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, रिवेन्द्र यादव,ब्लाक अध्यक्ष नंद कुमार सेन, ग्राम महमरा की सरपंच खेमेश्वरी निषाद, उप सरपंच राजेन्द्र साहू, पूर्व सरपंच शिव कुमार निषाद, जगन्नाथ, बलीराम, पंच लीला साहू, संजय निषाद, सुनील निषाद, निर्मला निषाद, गंगा प्रसाद, रमेश निषाद, किशोर निषाद, देवा ठाकुर, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ओगरे, इंजीनियर व ग्राम के अन्य लोग उपस्थित थे।