खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने मनाया वृक्षारोपण दिवस

BHILAI:-‘प्रकृति परमात्मा और परिवार यह ‘त्रिरूपी वन सम्पदा पर आधारित है। पेड़ों की प्रासंगिकता को साकार रूप देते हुए 6 जुलाई को शकुन्तला ग्रुप ऑफ  स्कूल्स द्वारा संचालित शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर, शकुन्तला विद्यालय रामनगर एवं शारदा विद्यालय वैशाली नगर के वाटिका-प्रांगण में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हरिहर छत्तीसगढ़ पेड़ लगाओ अभियान ‘एक पौधा लगाए और उसे बचाए का हद्य से स्वागत करते हुये ‘वन महोत्सव मनाया गया। स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा और प्राचार्य विपिन कुमार ने ‘मुनगे का पेड़ लगाकर इस अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर के प्राचार्य गजेन्द्र भोई एवं मैनेजर ममता ओझा ने फलदार वृक्षों को रोपित कर धरा का श्रृंगार कर इस पावन अभियान में जागरूकता का परिचय दिया । ‘वृक्ष लगाओं जीवन बचाओं के संदेष को सार्थक करते हुये शकुन्तला विद्यालय क्र-2 का प्राचार्य आरती मेहरा एवं शकुन्तला विद्यालय उपप्राचार्य रंजना कुमार द्वारा वृक्षारोपण किया गया।  इस अवसर पर गु्रप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा जी ने अपने भावना व्यक्त करते हुये कहा पेड़ मात्र प्रकृति संरक्षण ही नहीं देते बल्कि जीव-पोशण के साथ-साथ ऋतु चक्र को उचित गति देते है । इस मेहती अभियान का हम सबको हिस्सा बना चाहिए। प्राचार्य विपिन कुमार कहा की राज्य सरकार के ‘वन होम-वनट ट्री अभियान को प्रकृति के प्रति उपहार बताया। हर परिवार को इससे प्रेरित होकर पेड़ लगाना चाहिए ।

Related Articles

Back to top button