चाइना के राष्ट्रपति का पुतला दहन व उत्पादों का बहिष्कार

चाइना के राष्ट्रपति का पुतला दहन व उत्पादों का बहिष्कार किय
( आज के दिन खूंखार आतंकवादी बुरहान वानी का अंत हुआ था गोपाल टोनी)
जम्मू 8 जुलाई / मोदी शाह मिशन व कुपवाड़ा भाजपा जिला उपाध्यक्ष शमीम बानो उर्फ शन्नो द्वारा आज जम्मू सिधड़ा असरारबाद बाईपास कॉलोनी मैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन वह चीनी सामानों की होली जलाई इस मौके पर इलाके के तमाम लोगों ने चीन की किसी भी वस्तु का उपयोग न करने की कसम खाई और कहा कि चीन ने पूरे विश्व को तबाह कर रखा दिया है पहले चीन ने कोरोना महामारी फैलाई इसके बाद अपने पड़ोसी देशों के जमीनों पर जबरन कब्जा करने का दुस्साहस किया है
लद्दाख की कलवान घाटी में भारत के बीच जवानों को मारकर शहीद कर दिया इसको लेकर पूरे देश में चाइना के प्रति जबरदस्त गुस्सा है इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के महासचिव गोपाल कृष्ण उर्फ टोनी सतपाल बाली भगत तथा आशा देवी उर्फ डिंपल आदि गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित थे
इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए भाजपा.नेताओं ने कहा कि भारत की पावन भूमि पर चाइना पाकिस्तान के नापाक इरादों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे भाजपा नेता गोपाल किशन टोनी ने इस मौके पर कहा कि आज का दिन बड़ा मुबारक का दिन है आज ही के दिन साउथ कश्मीर का खूंखार आतंकवादी बुरहान वानी जैसे राक्षस को मौत के घाट उतारा गया था हमारे सुरक्षा बलों द्वारा