सरकार किसानों को विद्युत न देकर परेशान और छलावा न करें

।। सरकार किसानों को विद्युत न देकर परेशान और छलावा न करें
अपने नियत को साफ रखें ।।
।। चंद्राकर ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
वर्तमान वर्ष में किसान कई प्रकार के आपदा से जूझते हुए अपने जीवन निर्वाह के साधन खेती बाड़ी में लगे हुए हैं, इस वर्ष लगभग प्रति 10- 15 दिवस में पूरे गर्मी में पानी गिरने से भी प्राकृतिक रूप से किसान परेशान होते रहे , कहीं ना कहीं कोरोनावायरस से भी किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है ।
किसान हितैषी कहे जाने वाले सरकार किसानों के खून पसीने से उगाए गए धान को लेने में भी आनाकानी कर उनको काफी हद तक परेशान कर चुका है ।अब भी सरकार किसानों को परेशान करने में सरकार का जी नहीं भरा तो वह किसानों के साथ आंख मिचौली और धोखाधड़ी करने में भी बाज नहीं आए । वर्तमान समय में न की विधानसभा क्षेत्र पंडरिया जिला कबीरधाम बल्कि प्रदेश के प्रत्येक 27 जिलों के किसान विद्युत कनेक्शन को लेकर अच्छा खासा परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं ।
प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर के द्वारा कुछ महीने पहले बोर खनन में छूट देकर किसानों से अच्छी खासी वाहवाही लूट लिया गया लेकिन उसी छूट के दरमियान किसान अपने साल भर के कमाई से इकट्ठे किए गए धन को अपने सपने को सिरताज बनाने के लिए उपयोग कर मोहम्मद अकबर जी के द्वारा दिए गए छूट का लाभ उठाते हुए बोर खनन करा लिए। अब बारी आई विद्युत कनेक्शन की जबकि जो वर्तमान सरकार किसानों को बोर खनन के लिए छूट दे रखी है वही सरकार के द्वारा कवर्धा में 531 पंप को विद्युत कनेक्शन ,रायपुर 187 बलोदा बाजार 301 गरियाबंद 438 धमतरी 301 महासमुंद 863 दुर्ग 455 बालोद 635 बेमेतरा 915 राजनांदगांव 435 कबीरधाम 531 दंतेवाड़ा 27 सुकमा 400 बीजापुर 10 कोंडागांव 20 नारायणपुर 30 बिलासपुर 665 मुंगेली 410 जांजगीर-चांपा 150 कोरबा 329 रायगढ़ 502 जशपुरनगर 169 सरगुजा 46 सूरजपुर 41बलरामपुर 24 कोरिया 31 कुल मिलाकर 10,000 विद्युत कनेक्शन प्रदेश भर में देना सरकार का लक्ष्य है जबकि उसी सरकार के द्वारा दिए गए छूट के अनुसार कृषि युक्त बहुतायत मात्रा में रकबा वाले जिला में लगभग 10,000 ट्यूब बेल का खुदाई हो चुका है इस पर विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया के मंडल कुंडा से किसान नेता यशवंत चंद्राकर ने वर्तमान सरकार के दोहरी नीति एवं किसानों के प्रति नियत साफ न होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह तो बिल्कुल वही बात हो गई जैसे बच्चे को जन्म देकर पालक के द्वारा उनका उचित देखभाल न करना ।
उन्होंने सरकार को समाचार के माध्यम से यह भी बताया कि बच्चे को मां बाप द्वारा जन्म देकर छोड़ देने से कुछ नहीं होता जिस तरह से वर्तमान सरकार बोर खनन में छूट देकर वाहवाही तो लूट लिया लेकिन उसी बोर के लिए उचित विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था करने में आनाकानी कर रहे हैं साथ ही साथ वर्तमान सरकार के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ही उनके ही कथन अनुसार वे इस लक्ष्य के पूर्ति हेतु समर्थ भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इसके पूर्व रमन सरकार के कार्यकाल में अनलिमिटेड बोर खुदाई होता था एवं अनलिमिटेड विद्युत कनेक्शन दिया जाता था । वर्तमान सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए किसान नेता यह भी कहा कि कवर्धा जिला में 531 किसानों को विद्युत कनेक्शन में छूट देना है जिसमें प्रति किसान 1लाख की छूट है इस तरह से अगर सभी निर्धारित मात्रा में प्रत्येक जिला में सरकार किसानों को छूट देगी तो उनका अरबों रुपए ख़र्च हो जाएगा । किसान कहीं ना कहीं परेशान होंगे और सरकार कहीं ना कहीं छूट न देकर आनाकानी करते हुए अपने अरबों रुपए बचाने के चक्कर में लगे हुए हैं। उनका माने तो वह सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार एवं सरकार के सारी नुमाइंदे भारत देश कृषि प्रधान होने से केवल और केवल कृषि पर ही टिका हुआ है । इस देश एवं प्रदेश के प्रत्येक विभाग की नीव का ईट खासकर भारत वर्ष में केवल किसान ही हैं ऐसे किसानों के प्रति वर्तमान भूपेश सरकार एवं उनके वन मंत्री मोहम्मद अकबर जी के द्वारा नाना प्रकार के प्रलोभन देकरके अंततः किसानों को फंसा देना, किसानों को ठगी का शिकार बना लेना , न्यायोचित एवं उचित एवं न्याय संगत परिलक्षित नहीं हो रही है । साथ ही उन्होंने अपने जिले के किसानों के साथ ही साथ प्रदेश भर के किसानों को सतर्क किया है कि वे इस तरह के छलावा करने वाले सरकार से सावधान रहें सतर्क रहें ।।