छत्तीसगढ़

चिल्फीब्रेकिंग न्यूज़ अन्तर्राज्यकीय गांजा तस्करों से 94.14 किलो गांजे के साथ 2 गिरफ्तार,चिल्फी व मोतीनला पुलिस की सफल कार्यवाही



जीवन यादव सबका संदेश बोड़ला, चिल्फ़ी

चिल्फ़ीघाटी: चिल्फी ओर मोतीनाला पुलिस की सफल कार्यवाही
दिनांक — 08/07/2020
अन्तर्राजिय गाजा तश्कर से 94 .14 किलो गाजा कीमत पांच लाख बरामद
एक फोर्ड फिगो कार कीमत तीन लाख जप्त
चिल्फी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर जबलपुर हाइवे पे मध्यप्रदेश बॉडर कि ओर एक संदिग्द वाहन तेज गति से मोतीनाला कि ओर जा रही । जिसकी सूचना मोतीनाला (मध्यप्रदेश) थाने को देते हुवे वाहन का पीछा करते हुवे चिल्फी ओर मोतीनाला थाने कि सयुक्त टीम के द्वारा घेराबन्दी कर वाहन को रुकवाने पर गाड़ी से गाजा जप्त कर दो अन्तरजिय गाजा तश्कर
1) सोमरस केवट पिता बनमाली केवट उम्र 24 साल साकिन डेरा गांधारी जिला दतिया
2) जीतू ओझा पिता राम स्वरूप ओझा उम्र 25 साल निवासी जिला ग्वालियर के पास से 94.14 किलो गाजा जप्त कर दोनो आरोपीयो को गिरिफ्तार किया गया । उक्त सफलता में चिल्फी ओर मोतीनाला थाने के स्टाफ के सयुक्त प्रयास से सम्भव हो पाया ।

विज्ञापन एवं समाचार हेतु सम्पर्क करें
09111212085/09131305298

Related Articles

Back to top button