Uncategorized

पंकज गुप्ता के आगे नतमस्तक हुई आबकारी विभाग

पंकज गुप्ता के आगे नतमस्तक हुई आबकारी विभाग

कांकेर। अंतागढ़ ब्लाक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के कार्यरत कर्मचारी पंकज गुप्ता के द्वारा नियम कायदे को ताक पर रखते हुए निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर शराब बेची जा रही है। जिससे दुकान के सामने आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है।

विदित हो कि विगत कुछ वर्षों से प्रदेश में शासन स्तर से आबकारी विभाग कि संरक्षण में शराब दुकान संचालित की जा रही है। वही जिन स्थानों पर अधिकारी- कर्मचारियों के लापरवाही व उदासीन कई शराब दुकान सुर्खियों में बना रहता है। उन्ही में से एक है अंतागढ़ की अंग्रेजी शराब दुकान है। लगातार शिकायत के बाद वहा के पुराने कर्मचारियों को स्थानांतरित कर नए कर्मचारी रखे गए है। उसके बावजूद भी वहाँ की स्थिति में सुधार नही हो सका है।
नगर सहित क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा शिकायत है कि पंकज गुप्ता शराब कर्मचारी के द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दर में शराब बेची जा रही है। लोगों के द्वारा अधिक मूल्य पर शराब बेचने का विरोध करने पर लोगों को धमकाया व दुर्व्यवहार किया जाता है। कर्मचारी को हटाने के लिये कई बार शिकायत की गई लेकिन आज पर्यन्त तक उसे नही हटाया जाना आबकारी विभाग के मिलीभगत को उजागर कर रही है।

Related Articles

Back to top button