हाट बाजारों में बाहर के व्यापारियों को नहीं किया जा सकता प्रतिबंधित, जन शिकायतों का सात दिनों में निवारण अनिवार्य

कोण्डागांव। आज कलेक्ट्रेट सभा भवन में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने विगत कई दिनों से विभिन्न हाट बाजार व्यापारियों द्वारा कुछ स्थानीय व्यापारियों की सांठ-गांठ से स्थानीय हाटो में बाहर के व्यापारियों को प्रतिबंधित किये जाने की घटना को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया कि हाट बाजारों में किसी भी व्यवसायी को प्रतिबंधित न किया जाये एवं ऐसी घटना को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर बैठकों के द्वारा समन्वय स्थापित करने के साथ ही इस बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन चैपाल एवं कलेक्टर जन दर्शन से प्राप्त शिकायतों का निवारण एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश दिए।
सालबीज के संग्रहकों को लाभ दिलाने के लिए नगद का भुगतान ग्राम में ही बैंक सखियों के माध्यम से करने की योजना पर बैठक में चर्चा हुई साथ ही जिले के पहुँच विहीन ऐसे ग्राम जो अब तक मुख्य मार्गों से सड़क के माध्यम से नहीं जुड़े हैं उन्हें प्राथमिकता देकर जोड़ने का कार्य जल्द से जल्द कार्ययोजना बनाने का भी निर्देश दिया गया। इसके तहत् कुधूर, बेचा, कन्हारपुरी जैसे पंहुच विहीन ग्रामों को सर्वप्रथम जोड़ने का कार्य किया जाएगा साथ ही पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण मांझीनगढ़ एवं टाटामारी में भी सड़क निर्माण किया जाएगा।
इस बैठक में नारियल वृक्षारोपण, रोका-छेका, आत्मनिर्भर भारत अभियान, पढई तुंहर द्वार, राम वनगमन पथ निर्माण, सड़क निर्माण, इंग्लिश मीडियम स्कूल में भर्तियां, माॅडल छात्रावास निर्माण, स्क्रेप डिस्पोजल, वृक्षारोपण अभियान आदि योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डी.एन. कश्यप, केशकाल वनमण्डलाधिकारी धमशील गणवीर, एसडीएम पवन कुमार प्रेमी, डी.डी. मण्डावी सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
http://sabkasandesh.com/archives/65094
http://sabkasandesh.com/archives/65099
http://sabkasandesh.com/archives/65096