छत्तीसगढ़

जिले में संचालित “मून सिटी क्लब“ को आगामी 12 जुलाई तक पूर्णतः बंद रखें

जिले में संचालित “मून सिटी क्लब“ को आगामी 12 जुलाई तक पूर्णतः बंद रखें

कवर्धा 07 जुलाई 2020। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के पत्र में दिये निर्देशानुसार नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में संचालित “मून सिटी क्लब“ एफ.एल.4(क) क्लब में स्थित बार रूम एवं स्टॉफ रूम तथा क्लब में स्थित संग्रहण स्थल को छह जुलाई से 12 जुलाई 2020 तक कुल सात दिवस पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु आदेशित किया है। शुष्क दिवस पर मदिरा का अवैध विक्रय एवं उपभोग न हो सुनिश्चित किया जावे।

 

http://sabkasandesh.com/archives/64991

 

http://sabkasandesh.com/archives/65000

 

http://sabkasandesh.com/archives/65006

 

http://sabkasandesh.com/archives/65015

 

http://sabkasandesh.com/archives/65017

 

 

Related Articles

Back to top button