खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एच एस मिश्रा ने कहा पिटसाईड व फर्नेस के कर्मचारियों के स्थानांतरण पर बीएसपी करे पुन: विचार

BHILAI:- विगत दिनों एसएमएस 1 से कोकओवन सिंटरिंग प्लांट व ओएचपी ट्रांसफर किये गये, फर्नेस व पिटसाईड के कर्मचारी अपनी परेशानी बताने युनियन कार्यालय में आये थे। उनकी शिकायत सही भी थी कि 30-32 वर्ष तरल इस्पात के संपर्क में काम किये अभी नौकरी के अंतिम समय में अचानक कोकओवन, सिंटरिंग प्लांट व ओएचपी में भेजा गया है जबकि उसके बाद प्रबंधन द्वारा और लिस्ट जारी किया जिसमें एसएमएस 2 व एसएमएस 3 की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुआ है। एचएमएस युनियन के अध्यक्ष एच एस मिश्रा ने पिटसाईड व फर्नेस के कर्मचारियों के स्थानांतरण पर पुन: विचार करने का अनुरोध करते हुए सीईओ एवं अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन को पत्र लिखा है। एचएमएस युनियन की प्राथमिकता है कि कार्मिक एवं संयंत्र हमेशा प्रगति करें और आपसी तालमेल बनाकर कारखानें को प्रगति पर ले जाए। कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उच्च प्रबंधन को सोच समझकर ही निर्णय लेना चाहिए। क्योंकि भविष्य में कर्मचारियों के उपर गलत प्रभाव न पड़े। प्रबंधन इस पर पुन: गंभीरता पूर्वक विचार कर कर्मचारियों को राहत दिलाने ट्रांसफर को रोका जाए।

Related Articles

Back to top button