Uncategorized

कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिला स्तरीय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को कलेक्टर ने किया सम्मानित

कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिला स्तरीय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को कलेक्टर ने किया सम्मानित
कांकेर माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2019-20 में आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में जिला स्तरीय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को कलेक्टर के.एल. चौहान ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सम्मानित किया। हाई स्कूल परीक्षा में 11 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर जिले व स्कूल के नाम को रोशन किये हैं, जिसमें प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर के रोशन कुमार ने 97ण्33 प्रतिशत, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल असेबेड़ा के कल्पना अधिकारी ने 97 प्रतिशत, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गोंडाहूर के आकाश बैद्य ने 96ण्83 प्रतिशतए शासकीय आरएमएसए हायर सेकेण्डरी स्कूल मावलीपारा के प्रशांत साहू ने 96ण्67 प्रतिशत, प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर के दीप्ती मरकाम ने 96ण्50 प्रतिशत, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गोंडाहूर के अंशु सूटर ने 96ण्17 प्रतिशत, डिजनी पब्लिक हाई स्कूल चारामा के अक्षय शर्मा ने 96 प्रतिशत, प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर की पूजा ने 95ण्83 प्रतिशत, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी चारामा के नंदिनी यादव ने 95ण्83 प्रतिशत, अमर ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल छोटेबेठिया चयन बिश्वास ने 95ण्50 प्रतिशत और शासकीय आरएमएसए हायर सेकेण्डरी स्कूल ईच्छापुर के निखिल डोंगरे ने 95.17 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं।
इसी प्रकार कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में जिला स्तरीय मेरिट सूची में 13 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किये हैं, जिसमें हायर सेकेण्डरी स्कूल गिरहोला के लिकेश कुमार ने 92ण्20 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी स्कूल कुर्रूटोला की भावना देवांगन ने 90ण्60 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी स्कूल गोंडाहूर के अमरदीप हालदार और चंचल सरकार ने 90ण्60 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी स्कूल गिरहोला के मनीष कुमार यादव ने 88ण्60 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी स्कूल गोंडाहूर की अनंता मण्डल ने 86ण्60 प्रतिशत, एकलव्य आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल अंतागढ़ के श्रवण कुमार मण्डावी ने 86ण्40 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी स्कूल गोंडाहूर के रितेश हालदार ने 86ण्40 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी स्कूल कुर्रूटोला के दीपेश कुमार ने 86ण्20 प्रतिशत, अमर ज्योति

 

 

हायर सेकेण्डरी स्कूल छोटेबेठिया शानू पाण्डे ने 86 प्रतिशत, आरएमएसए हायर सेकेण्डरी स्कूल कुल्हाड़कट्टा के एम चंद्रन दरियो ने 85ण्80 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी स्कूल गोंडाहूर के अंकित बढ़ई ने 85ण्20 प्रतिशत और हायर सेकेण्डरी स्कूल गोंडाहूर के प्रियंका मलिक ने 85 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल को गौरान्वित किये हैं। कलेक्टर श्री चौहान द्वारा आज सभी मेधावी छात्र-छात्राओं एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल गोंडाहूर के प्राचार्य अरूण कीर्तनिया को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button