दक्षिण कोंडागांव वनमंडल ‘‘मुनगा महा अभियान’’ में शामिल हुए मोहन मरकाम ने रोपा मुनगा पौधा

वनमंडल अंतर्गत रोपे गये 5,035 मुनगे के पौधे
कोंडागाँव। दक्षिण कोंडागांव वनमंडल अंतर्गत मुनगा महाअभियान कार्यक्रम के तहत् 6 जुलाई 2020 को दक्षिण कोंडागांव वनमंडल अंतर्गत मुनगापदर पंचायत भवन परिसर में मुनगा महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप।में पहुंचे विधायक कोंडागांव एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा मुनगा पौधा का रोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वही जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री कौशल उन्नयन केन्द्र (लाईवलीहुड कॉलेज) खुटडोबरा, शासकीय कन्या छात्रावास परिसर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवचन्द मातलाम, जिला पंचायत अध्यक्ष कोंडागांव के द्वारा मुनगा पौधा का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारभ किया गया।
छत्तीसगढ शासन की मंशा अनुरूप ‘‘मुनगा महा अभियान’’ कार्यक्रम के तहत् दक्षिण कोंडागांव वनमंडल के समस्त परिक्षेत्रों के स्कूल, छात्रावास, आंगनबाड़ी एवं अन्य शासकीय संस्थाओं में जन प्रतिनिधियों के माध्यम से वृहद स्तर में मुनगा पौधा का रोपण किया गया है। वनमंडल के अंतर्गत कोंडागांव, अमरावती, मुलमुला, माकड़ी, दहीकोंगा, नारंगी एवं मर्दापाल परिक्षेत्रों में कुल 704 स्कूल, छात्रावास, आंगनबाड़ी एवं अन्य शासकीय संस्थाओं को चिन्हित कर 5035 नग मुनगा पौधों का रोपण किया गया।
http://sabkasandesh.com/archives/64867
http://sabkasandesh.com/archives/64869
http://sabkasandesh.com/archives/64677
http://sabkasandesh.com/archives/64874