सेलूद से गाड़ाडीह तक वर्षोँ से लंबित विद्युत समस्या का हुआ समाधान ग्रामीणें की मांग पर खींचा गया 33 केव्ही का लाईन
DURG:-विद्युत कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिषा में एक नया आयाम जोड़ते हुए 01 करोड़ 19 लाख 44 हजार की लागत से पाटन से सेलूद होते हुए गाड़ाडीह सबस्टेषन तक नई 33 के.व्ही. लाइन खींचकर उसे चार्ज कर लिया गया है। 132 के.व्ही. पाटन सबस्टेशन से 33/11 के.व्ही. सबस्टेषन सेलूद के बीच नई 33 के.व्ही. लाइन 76 लाख 24 हजार की लागत से खींचा गया हैं। इसी तरह सेूलद सबस्टेषन से 33/11 के.व्ही. सबस्टेषन गाड़ाडीह तक 33 के.व्ही. लाइन 43 लाख 20 हजार की लागत से खिंची गई है। सेलूद सबस्टेषन से गाड़ाडीह तक नई 33 के.व्ही. लाइन खींचने से मचांदुर सबस्टेषन के उपभोक्ता भी लाभान्वित होंगे।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने कहा कि पहले सेलूद में बिजली की सप्लाई रुआबांधा से उतई होकर आती थी। उतई फीडर में खपत करीब 10 मेगावट थी। चूंकि सेलूद स्टोन क्रषर एरिया है, वहां वोल्टेज समस्या की षिकायत बहुत आ रही थी। अब सेलूद के लिए सेपरेट फीडर मिल जाने से ब्रेकडाउन, ट्रीपिंग एवं लो वोल्टेज की समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सेपरेट फीडर मिल जाने से सेलूद सबस्टेषन के 09 गांवों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा।
उतई सबडिविजन के सहायक अभियंता राजेन्द्र कुमार चन्द्राकर ने बताया कि 132 के.व्ही. सबस्टेषन पाटन से सेलूद सबस्टेषन तक 13 कि.मी. 33 के.व्ही. लाइन खींचकर दिनांक 04 जून को उर्जीकृत कर दिया गया है। अब ऐसी व्यवस्था हो गई है कि 132 के.व्ही.सबस्टेषन रुआबांधा से निकलने वाली 33 के.व्ही. उतई फीडर में ब्रेकडाउन या खराबी होने पर नये 33 के.व्ही. सेलूद फीडर के माध्यम से सभी सबस्टेषन सेलूद, उतई एवं पुरई को 132 के.व्ही.पाटन सबस्टेषन से तत्काल जोड़ा जा सकता है।