महापौर परिषद की बैठक में कई विकास कार्यों की मिली स्वीकृति पारुल डेयरी से नागसेन विद्यालय लिंक रोड तक होगा डामरीकरण
BHILAI:-महापौर परिषद की बैठक आज प्रात: 10:30 आहूत की गई थी! बैठक महापौर देवेंद्र यादव की अध्यक्षता एवं आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी की उपस्थिति में संपन्न हुई! विभागों एवं जोन कार्यालय से 7 एजेंडे महापौर परिषद में लाए गए थे जिस पर चर्चा उपरांत महापौर परिषद द्वारा सभी एजेंडे को पारित कर दिया गया! संयुक्त जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार इकाई हेतु आवंटित 1 एकड़ की भूमि के खसरा क्रमांक में सुधार एवं पजेशन, जोन क्रमांक 3 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 सुरेश किराना स्टोर से लेकर गौरव पथ तक, सिद्धार्थ स्कूल से लेकर सुनील किराना स्टोर एवं संतोषी पारा व विभिन्न स्थानों में सीमेंटीकरण कार्य, जोन क्रमांक 3 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 23 संत रविदास नगर में विभिन्न स्थानों पर आरसीसी नाली एवं सीसी रोड निर्माण कार्य, जोन क्रमांक 3 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 आदर्श अस्पताल से विवेकानंद नगर बड़ा नाला का निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 26 पारुल डेयरी से नागसेन विद्यालय होते हुए लिंक रोड तक डामरीकरण कार्य, वार्ड क्रमांक 27 घासीदास नगर के आंतरिक मार्गों का डामरीकरण तथा निगम के जल कार्य विभाग हेतु कुशल अर्ध कुशल एवं अकुशल श्रमिक उपलब्ध कराने का कार्य का प्रस्ताव महापौर परिषद के समक्ष लाया गया ! महापौर परिषद के द्वारा सभी 7 एजेंडा को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया! महापौर परिषद की बैठक में परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, नीरज पाल, दुर्गा प्रसाद साहू, जोहन सिन्हा, दिवाकर भारती, सूर्यकांत सिन्हा, सुभद्रा सिंह, सोशल लोगन, सुशीला देवांगन, सदरीन बानो, सत्येंद्र बंजारे, जी राजू, निगम के विभागीय अधिकारियों में उपायुक्त तरुण पाल लहरें, जोन आयुक्त सुनील अग्रहरी, प्रीति सिंह, महेंद्र पाठक एवं पूजा पिल्ले मौजूद रही!