किसान को यह सुविधा जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी सीएससी केंद्रों में मिल रही है। इस योजना के अंतर्गत ऋणी एवं अऋणी किसान अपनी फसलों का बीमा 15 जुलाई तक कर सकते है
कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जा रहा है प्रधानमंत्री फसल बीमा
15 जुलाई तक किसान करवा सकते हैं फसल बीमा
नारायणपुर 06 जुलाई 2020- प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत खरीफ फसलों का बीमा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) केंद्रों के माध्यम से किया जा रहा है। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में फसल बीमा का कार्य 01 जुलाई से प्रारंभ किया जा चुका है। ग्रामीण किसान मुख्य फसल धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, मुंग, उड़द, इत्यादि फसलो का बीमा करवा सकते है। किसान को यह सुविधा जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी सीएससी केंद्रों में मिल रही है। इस योजना के अंतर्गत ऋणी एवं अऋणी किसान अपनी फसलों का बीमा 15 जुलाई तक कर सकते है। सभी किसान अपने नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में जाकर बीमा ऑनलाईन करवा सकते है। किसानों द्वारा ग्राम पंचायत में स्थित सीएससी केंद्र से बीमा का लाभ लिया जा सकता है। सीएससी केंद्रों कि सुविधा ग्राम पंचायतों में उपलब्ध है। बीमा हेतु फसल के प्रकार के आधार पर अलग-अलग प्रीमियम राशि किसानों को देनी होगी। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा। बीमा के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों में बीमा प्रस्ताव, बी-1, पी-2, फसल बुआई प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक और आधार की प्रतिलिपि आवश्यक है