जिले के सभी स्कूल, छात्रावास व आंगनबाड़ियों में मुनगा पौधे का रोपण
जिले के सभी स्कूल, छात्रावास व आंगनबाड़ियों में मुनगा पौधे का रोपण
कांकेर- जिले के सभी स्कूल, आश्रम-छात्रावास एवं आंगनबाड़ियों में मुनगा के पौधे का रोपण किया जा रहा है। कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल शोरी, जिले के कलेक्टर के.एल. चौहान एवं वनमण्डलाधिकारी अरविन्द पी.एम. ने आज जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर और प्राथमिक विद्यालय ईच्छापुर के परिसर में मुनगा के पौधों का रोपण कर इस अभियान की शुरूआत किया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले के सभी स्कूल, आश्रम-छात्रावास एवं आंगनबाड़ियों में मुनगा पौधे का रोपण किया जा रहा है। इस अभियान के तहत् कांकेर जिले के 2442 विद्यालयों और 188 आश्रम-छात्रावास एवं 2108 आंगनबाड़ी केन्द्रों के परिसरों में मुनगा के पौधे का रोपण किया जा रहा है, जिसके तहत् जिले के सभी 1591 प्राथमिक विद्यालय, 608 माध्यमिक विद्यालय, 107 हाई स्कूल और 136 हायर सेकेण्डरी स्कूलों के अलावा बीईओ एवं बीआरसी कार्यालय में भी मुनगा पौधे का रोपण किया जाएगा।
मुनगा पौधा के रोपण के शुभारंभ अवसर पर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में पार्षद श्रीमती जागेश्वरी साहू एवं माला तिवारी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी सहारे, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त विवेक दलेला, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डे, प्राचार्य सविता पोया, बीईओ भुनेश्वर जैन सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसी प्रकार ईच्छापुर के प्राथमिक विद्यालय में विधायक शिशुपाल शोरी, कलेक्टर के.एल. चौहान, वन मण्डलाधिकारी अरविन्द पी.एम., ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिमा तेता सहित महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य, स्कूल की बालिकाएं और ग्रामीणों द्वारा मुनगा पौधे का रोपण किया गया।