छत्तीसगढ़
शा. कन्या उ.मा.विद्यालय कांकेर में मुनगा रोपण

छत्तीसगढ़ कांकेर :- आज दिनांक 6 जुलाई 2020 को शा. कन्या उ.मा.विद्यालय कांकेर में मुनगा रोपण के अवसर पर माननीय विधायक श्री शिशुपाल सोरी जी, माननीया पार्षद श्रीमती माला तिवारी जी, माननीया पार्षद श्रीमती जागेश्वरी साहू जी, माननीय कलेक्टर श्री के.एल. चौहान जी, माननीय डीएफओ श्री अरविंद जी, माननीय जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पांडेय जी, माननीय सहायक आयुक्त श्री विवेक दलेला जी, माननीय खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री भुवन जैन जी,पार्षद श्रीमती माया तिवारी लड्डी पारा , माननीया शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सहारे जी, शाला विकास समिति के अन्य सम्मानित सदस्यगण, माननीय संस्था के प्राचार्य श्रीमती सविता पोया जी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित हुआ।
सबका संदेश टिकेश्वर साहू 9589819651