Uncategorized

कांग्रेस ने हमेषा सीमावर्ती क्षेत्रं के विकास को अवरूद्ध रखा

कंकेर: कांग्रेस ने हमेषा सीमावर्ती क्षेत्रं के विकास को अवरूद्ध रखा । कांग्रेस ने बार्डर में रहने वाले लोगों का विकास करने के बजाय उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया। उक्त बातें केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री किरण रिजूजू ने दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी छ.ग. के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कही । उक्त रैली में पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह, भाजपा से अनूसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम, केन्द्रीय जनजाति राज्यमंत्री रेणूका सिंह, भाजपा प्रदेष अध्यक्ष विष्णु देव साय, लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी, गोमती साय, पूर्व मंत्री केदार कष्यप छ.ग. से सम्मिलित हुए ।
श्री रिजूजू ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कोरोना महामारी संकट के दौर में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने समर्पित भाव से पूरे देष में बराबर सरकार का सहयोग किया है । उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में बोलते हुए कहा कि कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री निरंतर सभी मंत्रियों से संपर्क कर उन्हे महामारी से निपटने निर्देष देते रहे । भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा पूरे देष में अच्छा काम कर रही है ।
श्री रिजूजू ने पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि छ.ग. बनने के बाद मुख्यमंत्री के रूप में डाॅ रमन सिंह ने 15 साल में छ.ग. का चहूंमुखी विकास किया है । उन्होने आगे कहा कि पिछले 6 सालों में देष को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में एक मजबूत नेतृत्वकर्ता मिला है । भाजपा के घोषणा पत्र में धारा 370, नागरिक संसोधन कानून, तीन तलाक, राम मंदिर के मुददे पर विपक्ष ही नही भाजपा के कुछ नेता ही संषय करते थे परंतु दृढ़ निष्चयी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के करिष्माई नेतृत्व ने इसे संभव कर दिखाया और एक झटके में जम्मू कष्मीर से धारा 370 खत्म कर दिया, तीन तलाक विरोधी कानून बनाया, मुस्लिम देषों के प्रताड़ित हिन्दूओ को नागरिकता देने के लिए सीएए काननू बनाया, सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर पर फैसला आने के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो रहा है।
श्री रिजूजू ने आगे कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास पहली बार अटल बिहारी बाजपेई की सरकार ने प्रारंभ कराया वर्ना सीमा क्षेत्र मे रहने वाले लोग विकास से कोसो दूर थे। उन्हाने कहा कि मै अरूणाचल के जिस गांव मंे जन्म लिया हूं वह मूलभूत सुविधाआंे से वंचित था । न तो सड़के थी, न पुल पुलिया और न ही आवागमन के कोई साधन । 2004 से 2014 तक 10 वर्ष के शासन मंे कांगे्रस ने सीमावर्ती क्षेत्रों का कोई विकास नही किया बल्कि और तबाह कर दिया । उन्होने कहा कि संसद में मै चिल्लाता रहा कि हमें भी विकास की दौड़ मे शामिल करों पंरतु कांग्रेस चीन के डर से सड़को और पुल पुलिया के प्रोजेक्ट बंद कर देते थे । चीन विवाद पर बोलते हुए श्री रिजूज ने कहा कि राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए की वे राष्ट्र हित के मुददे पर देष की सरकार के साथ खड़े होने के बजाय चीन की तारीफ करते है, जब पूरा देष एकजूट होना चाहिए तब वे सरकार, सेना का मनोबल गिराने वाला बयान देते है परंतु आज पूरा देष कांगे्रस नेतृत्व और उनकी देष विरोधी हरकतों को देख रहा है । । पिछले 6 वर्षो में देष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार आने के बाद से सीमावर्ती क्षेत्रों का तेजी से विकास हुआ है और हम सब इसके गवाह है ।
श्री रिजूजू ने पिछले 6 सालों मे आये बदलाव के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कैबिनेट के महिला मंत्रियों को राखी का त्यौहार सीमा पर जवानों के साथ मनाने को कहा । वे खुद व मै भी दीपावली का त्यौहार अब सीमा पर जवानों के साथ ही मनाता हूं । इससे सेना का मनोबल, जोष व उत्साह बढ़ता है व उन्हंे त्यौहार में परिवार की कमी महसूस नही होती कि देष का प्रधानमंत्री उनके साथ त्यौहार मनाने आया है । उन्हाने अपने बारे मे कहा कि मुझे राष्ट्रवादी पार्टी के साथ काम करना था इसलिए भाजपा में आया । केन्द्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत पैकेज में हर सेक्टर, क्षेत्र मे विकास का लक्ष्य रखा गया है। अन्नपूर्णा योजना के तहत नवंबर तक गरीब परिवारों को राषन की व्यवस्था केन्द्र की भाजपा सरकार ने की है ।
श्री रिजूजू ने अपने विभाग के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य 2028 के ओलंपिक में शीर्ष 10 स्थान में जगह बनाना है । इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देष पर खेल विभाग ने योजना बनाई है जिसके तहत योग्य खिलाड़ियों का पूरे देष से चयन करना है। मानव संसाधन मंत्रालय के साथ मिलकर आगामी दिनों में नई षिक्षा नीति मे स्कूल-कालेजों मे खेल को भी एक विषय के रूप में पढ़ाने की योजना बनी है । हमने देषवासियों के स्वास्थ्य को ठीक रखने फीट इंडिया मूवमेंट चलाया इससे अब तक 2 लाख 50 हजार स्कूल जुड़ चुके है। भारत को मजबूत बनाना है तो देषवासियों को भी शारिरिक रूप से मजबूत बनाना होगा ।
पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह ने सर्वप्रथम वर्चुअल रैली में शामिल सभी लोगों को गुरू पूर्णिमा की बधाई दी व केन्द्रीय मंत्री किरण रिजूजू का रैली में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया । उन्होने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की पिछले 1 वर्ष की उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए इसे प्रदेष के जन जन तक पहूंचाने की बात कही। उन्होने 370 पर बोलते हुए कहा कि दषकों से जिस बात का देषवासियों को इंतजार था उस धारा 370 को खत्म कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने जम्मू कष्मीर वासियों को बाकी देषवासियों के साथ मुख्यधारा में लाया । कोरोना संकट की चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने इस संकट काल में अभूतपूर्व काम करते हुए 30 हजार करोड़ की राषि बुर्जुगों, दिव्यांगों, महिलाओं के खाते में डाले । किसानों को सम्मान निधि के माध्यम से खाते में राषि दी । जनधन खातें लगातार तीन माह तक 500 रू की सहायता राषि दी । ढाई करोड किसानों को किसान के्रेडिट कार्ड के माध्यम से सहायता पहूंचाई । 3 लाख करोड एमएसएमई सेक्टर को दिये गये ।
डाॅ रमन सिंह ने अपने 15 साल के कार्यकाल के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी सरकार ने 15 सालों मंे पूरे छ.ग का विकास किया । बस्तर व सरगुजा जैसे आदिवासी इलाकांे में न केवल सड़को का जाल बिछाया वरन पुल पुलिया, आश्रम, छात्रावास, स्कूल खोले पर्याप्त संख्या में खोले जिससे जनजाति भाईयों को भी विकास की मुख्यधारा में शामिल होने का मौका मिला जो कांगे्रस के शासन में अछुते थे । जनजाति क्षेत्रों में सड़क, संचार के साधन, स्वास्थ्य सुविधायें पहूंचाई । बस्तर व सरगुजा में नये मेडिकल व इंजीनियरिंग कालेज खोले जिससे इस क्षेत्र के लोगों को भी डाक्टर व इंजीनियर बनने का मौका मिलने लगा । घर-घर बिजली पहूंचाई । दल्ली राजहरा से रावघाट नई रेल्वे लाईन का काम चालू कराया । आज वनांचल के भानुप्रतापपुर से भी आगे कंेवटी तक रेल चल रही है । नगरनार में नया स्टील प्लांट खोला जिससे 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा । लावलीहुड कालेज के माध्यम से लोगों को अलग-अलग क्षेत्र में प्रषिक्षित किया जिससे वे खुद का रोजगार कर सके । राष्ट्रीय व राज्य मार्ग का विकास किया । गरीब आदिवासीओं के लिए उड़ान योजना चालू की जिससे आज आदिवासियों के बच्चे भी आईआईटी, मेडिकल कालेज में पढ़ने के योग्य हो सके । पोटा केबिन के माध्यम से आदिवासी बच्चों को छात्रावास में रहकर षिक्षा देने का काम किया।
डाॅ सिंह ने प्रदेष की कांगे्रस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि हमने जहां पिछले वर्ष 16 लाख मिट्रिक टन तेंदूपत्ता की खरीदी की वही भूपेष बघेल की सरकार ने मात्र 9 लाख मिट्रिक टन तेंदूपत्ता खरीदा । बीजापुर में आदिवासी भाई बहनो को तेंदूपत्ता के भुगतान हेतु प्रदर्षन करना पड़ा । कांग्रेस सरकार ने चरण पादूका योजना बंद कर दी। चुनाव से पहले कांगे्रस नेताओं ने कहा था कि हमारे पास रोजगार व शराबबंदी का ब्लू प्रिंट है इसके लिए उन्होने गीता व गंगाजल की कसम खाई थी परंतु सरकार में आने के बाद न तो शराबबंदी की और न ही बेरोजगारों को रोजगा दी । बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500 रू बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस अब बेरोजगारों से किये वादे निभाने मंे आनाकानी कर रही है । 2 साल का बोनस देंगे बोले थे वो भी नही दियें उल्टें धान की अंतर की राषि के लिए किसानों को कांग्रेस नेताओं के जयंती और पूण्यतिथि का इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि भाजपा अनूसूचित जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार के नेतृत्व में संगठित व समर्पित भाव से पार्टी के लिए कार्य कर रहा है ।
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने कहा कि अजजा मोर्चा किसी भी मामले मे कम नही है । वर्चूअल रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 6 साल के विकास कार्यो को जनता तक पहूंचाना है । हमारे आदिवासी वर्ग के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समर्पित होकर कार्य किया है । श्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देष आदिवासी वर्ग की संस्कृति की रक्षा, शैक्षणिक विकास , संस्कृति के संवर्धन, सांस्कृतिक धरोधर के पुर्ननिर्माण, सुरक्षा के लिए काम किया है । देष की आजादी के बाद इस ओर उतना ध्यान नही दिया गया जितना पिछले 6 सालों मे केन्द्र की भाजपा सरकार ने दिया है । हमारे आदिवासी वर्ग के उत्थान के लिए हम आदिवासी सांसदों व मंत्रियों ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा की है । हमने अपनी सरकार में प्रदेष में माडल स्कूल बनायें । प्रदेष में कांग्रेस की सरकार धोखे से आयी है । आज सरकार मात्र डेढ साल में ही फेल हो गयी है। सरगुजा क्षेत्र में सड़कों की हालत खतरनाक हो गई है । रेत के ठेकेदारी में माफिया राज हो गया है, यूपी बिहार के गुंडे आज हमारे आदिवासी जिला पंचायत सदस्य को रेत खनन का विरोध करने पर मारा जा रहा है । विधायक मद की राषि से कांग्रेसी कार्यकर्ता ही कार्य कर रहे है । आने वाले समय में सब का हिसाब देना पड़ेगा । सरकारी जमीनों पर सरकार की शह पर कांग्रेसी कब्जा कर रहे है । हमारी पार्टी का मंत्र है सेवा ही संकल्प, सेवा ही संगठन है । भाजपा का लक्ष्य, मार्ग, ही अंत्योदय है ।

 


केन्द्रीय जनजाति मंत्री रेणूका सिंह ने कहा कि हम सब को मिलकर आदिवासी समाज को अन्य समाज के लोगों के बराबर लाना होगा । कोरोना संकट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फार्मुले के कारण हमारा देष बचा । उन्होने कहा कि प्रदेष भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों को प्रताड़ित कर ही है जिसे लेकर हम जनता के बीच जायेंगे । 2023 में फिर से प्रदेष में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प उन्होने भाजपा कार्यकर्ताआंे को दिलाया ।

 


कार्यक्रम के अंत में कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर सभी को आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य प्राप्ति हेतु संकल्प दिलाया ।
कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विकास मरकाम ने किया ।
जिला कार्यलय कमल सदन में तकनीकी सहयोग आई टी सेल के जिला संयोजक देवेन्द्र साहू ने किया । इस अवसर पर जिला भाजपा कार्यलय कमल सदन में सांसद मोहन मण्डावी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष हलधर साहू, जिला महामंत्री विजय कुमार मण्डावी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतीष लाटिया, अनूसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम उइके, तारा ठाकुर, ब्रिजेष चैहान, निर्मला नेताम, जीवन नेताम, प्रकाष जोतवानी, उगेष्वरी उइके, पीलम नरेटी, देवेन्द्र टेकाम, दिनेष नागदौने सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button