Uncategorized

जिले के समस्त ग्रामों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन 04 जुलाई से!

कांकेर

जिले के समस्त ग्रामों में
विशेष ग्रामसभा का आयोजन 04 जुलाई से!

वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत जिले के समस्त ग्रामों में 04, 08 एवं 13 जुलाई को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। जिले में सामुदायिक वनाधिकार के 5 हजार 415, सामुदायिक वन संसाधन हक क 1 हजार 83 एवं व्यक्तिगत वनाधिकार के 2 हजार 200 निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए ग्राम स्तरीय वनाधिकार समितियों से दावे प्राप्त कर ग्रामसभा में पारित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किये हैं कि वनाधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर, सामुदायिक वनाधिकार, वन संसाधन हक एवं व्यक्तिगत के दावे ग्राम स्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा प्रस्तुत कर तथा ग्रामसभा में अनुमोदन पारित करते हुये अनुविभाग स्तरीय वनाधिकार समिति में समस्त दावे प्रस्तुत कराया जावे। विशेष ग्राम सभा की निर्धारित तिथि में सभी ग्रामों के पंचायत सचिवों की उपस्थिति होने निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button