पेट्रोल-डीजल के मूल्यवृद्धि के विरोध में मालवाहक गाड़ी को रस्सी से खींच किया विरोध

BHILAI3:-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भिलाई चरोदा के द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सिरसा गेट चौक में पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस मूल्य वृद्धि के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया। सिरसा गेट चौक से तहसील कार्यालय तक मालवाहक को कांग्रेसियों ने रस्सी से खींचते हुए विरोध प्रकट किया।
जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार आम जनता के ऊपर बोझ डाल रही है उनको जनता के हित से कोई सरोकार नहीं है आज देश कोरोनावायरस के संक्रमण से जूझ रही है और उस समय लगातार पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि करना जनता की जेब में डाका डालना है इसका सीधा असर किसानी के समय में किसान भाइयों को आम नागरिकों को पड़ रहा है जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। यूपीए सरकार के समय महंगाई डायन का नारा लगाने वाले आज जब पेट्रोल डीजल का भाव आसमान छू रही है तो इस बिल में घुसे हुए हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज महरिया ने भी विरोध प्रकट करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेश बघेल. पप्पू चंद्राकर. पार्षद मोहन साहू. बी एन राजू, पार्षद गण आशीष वर्मा, विनोद निषाद, गिरजा शंकर, संगीत शोरी, दुलारी वर्मा, नितीश दुबे, एल बी वर्मा, प्रकाश लोहाना, श्रीकांत वर्मा, युवा कांग्रेस के महासचिव अशफाक अहमद, डामेन्द्र परनिया, विनोद प्रसाद, संतोष दोनोंडे, सेवा दल से लक्ष्मी नरसिम्हा, इंद्रजीत यादव, संजय साहू, मिलिंद दानी, संतोष मंडपे, तौहीद खान, सेवक वर्मा, संतोष वर्मा, हेमंत वर्मा, भागवत राव आदि थे।