गरीब कल्याण योजना में शामिल नहीं प्रदेश का एक भी जिला: विरोध में एनएसयुआई ने किया पीएम मोदी का पुतला दहन
BHILAI:-छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयुआई के आह्वान पर दुर्ग जि़ला एनएसयुआई अध्यक्ष आदित्य सिंह के निर्देशानुसार आज सिविक सेंटर बेरोजग़ार चौक पर कार्यकारी जि़ला अध्यक्ष गुरलिन सिंग के नेतृत्व में केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजना में छत्तीसगढ़ के किसी भी जि़ले को शामिल नहीं किए जाने पर दुर्ग लोकसभा के सांसद के निवास का घेराव कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
इस मौके पर गुरलिन सिंग ने बताया कि केंद्र की सरकार दोहरी नीति का पालन कर रही है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार होने की वजह से राज्य के किसी भी जिले को गरीब कल्याण योजना में शामिल नहीं किया जाना केंद्र सरकार के दोहरे रवैये का ही चरितार्थ करता है। प्रदेश में बैठे उनके सांसदो को इस बात को उठाना चाहिए परंतु वो मूकदर्शक बने बैठे है। इसी मामले को लेकर आज पूरे प्रदेश में एनएसयुआई ने सांसदों के निवास का घेराव एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री का पुतला दहन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यरूप से वैशाली नगर अध्यक्ष पलाश लिमेश, नवदीप सिंग, फतेह सिंग, सौरभ, रॉबिन पाठक, करण, ग़ुलाम अभुलेश, सन्नी चौधरी, भोजराम, सोमनाथ, विवेक मिश्रा, तस्सु, अभिनव, रोहन, तिग्ग, आकाश, दिलेश्वर साहू एवं मीर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।