छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वृक्षारोपण महाअभियान के लिए रिसाली निगम आयुक्त ने की लोगों से अपील कहा प्रकृति एवं पर्यावरण को बचाने के लिए करें वृक्षारोपण

DURG:- कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश पर आगामी 6 जुलाई को प्रदेश सहित जिलो व नगरीय निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित वृहदस्तर पर पौधा रोपण महाअभियान के तहत् रिसाली निगम क्षेत्रों में भी पर्यावरण संरक्षण कि दिशा में पौधा रोपित अभियान की व्यापक रूप से शुरूवात की जायेगी। तत्संबंध में अपरकलेक्टर व रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने निगम क्षेत्र की जनप्रतिनिधियों, व्यपारिक संघो, समाजिक संगठनों, महिला समूहों व क्षेत्र के समाजिक तथा रचनात्मक कार्यों से जूड़े संगठनों तथा आमजनों से अपील की है कि आप सभी 6 जुलाई को घरों, स्कुलों, आंगनबाड़ी केंद्रो, चिन्हांकित सार्वजनिक जगहों, छात्रावास व सरकारी कार्यलयों की रिक्त भूमी में फलदार व छायेंदार पौधे रोपित कर धरती का श्रृंगार करें। इससे निश्चित ही आने पीढ़ी आपके ऋणी रहेंगे। निगम आयुक्त ने यह भी कहा कि प्रकृति एवं पर्यावरण को बचाने के लिए आप सभी पौधा रोपित करें ताकि धरती में पर्यावरण संतुलन बना रहें जिससे आपके द्वारा रोपित पौधों से जहां पर्यावरण संरक्षण तथा संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा वहीं फलदार व छायादार पौधों के रोपित किये जाने से आमजनों की स्वास्थ्य के साथ – साथ उनकी आर्थिक दशा भी सुधरेगी। फलदार पौधे रोपित कर हम इसे आजीविका का साधन बना सकते है। निगम आयुक्त श्री सर्वे ने पौधा रोपण के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष मानव के बिना जीवित रह सकते हैं लेकिन मनुष्य वृक्षों के बिना जीवित नहीं रह सकता। उक्त हेतु आप सभी घर-घर पौधे लगायें  व उसकी सुरक्षा भी करें। हम सबकी जिम्मेदारीं बनती है की पौधा रोपित करना ही महत्वपूर्ण नहीं है अपितु उसकी सुरक्षा कर उसे पल्लवित और पोषित करें।

Related Articles

Back to top button