छत्तीसगढ़
PCPNDT एक्ट के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 10 जनवरी को।
भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 9691444583
बिलासपुर – पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के अंतर्गत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 10 जनवरी 2024 को शाम 5 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नूतन चौक, सरकण्डा, बिलासपुर में आयोजित की गई है।
इस बैठक में लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम के तहत आनुवांशिक सलाह केन्द्र, आनुवांशिक क्लिनिक के पंजीयन स्वीकार करने, निलंबन या रद्द करने के संबंध में प्राप्त आवेदनों व प्रक्ररणों पर चर्चा व विचार-विमर्श किया जाएगा व समिति के सदस्यों से सुझाव मांगे जायेंगे। उपरोक्त बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिये गये है।