खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बैडमिंटन एकेडमी की तीसरी शाखा का हुआ उद्घाटन

भिलाई नगर। श्री शंकराचार्य विद्यालय हुडको भिलाई,में आज जूही बैडमिंटन एकेडमी की तीसरी शाखा का उद्दघाटन गंगाजली शिक्षण समिति के चैयरमन आई.पी.मिश्रा  एवं अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी और भिलाई के संजय मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उक्त पूरे आयोजन एवं बैडमिंटन कोर्ट को बनाने में जूही बैडमिंटन एकेडमी के संचालक  जयंत देवांगन एवं अशोक स्वाइन  का विशेष योगदान रह। अपने उद्द्बोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे मेडिकल परिसर में भी देवांगन जी के माध्यम से इसी तरह का सर्वसुविधायुक्त बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण अपने मार्गदर्शन में करें जिससे छात्र-छात्राओं को और अधिक खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके,मुख्य अतिथि ने कहा कि भिलाई शहर शिक्षाधानी के साथ साथ खेल जगत में भी अपना विशेष स्थान अंतराष्ट्रीय स्तर रखता है,कार्यक्रम के विशेष अतिथि अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी संजय मिश्रा  ने भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।आज के इस उद्दघाटन अवसर पर हुडको के प्रतिश्ठित बैडमिंटन खिलाड़ीगण संजय जे.दानी,अशोक स्वाईन, महेश सिंह, प्रदीप मिश्रा,सुधीर सिंह, महेंद्र यादव,नागेश्वर राव(बाबू,)शिवारामा आदि  उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button