छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लघु उद्योग भारती ने मनाया महिला सशक्तिकरण दिवस

दुर्ग। लघु उद्योग भारती दुर्ग जि़ला इकाई द्वारा महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती दुर्ग इकाई द्वारा महिला उद्यमियों श्रीमति तृप्ति सिंग, पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ  कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज महिला इकाई श्रीमति रोशन समनानी श्रीमती अमीना हिरानी एवं श्रीमती परमजीत कौर का सम्मान किया गया! इस दौरान उपस्थित सभी महिलाओं को शपथ दिलाया गया कि वे अपने स्वस्थ एवं अपनी भावनाओं को महत्त्व देने की जितना दूसरों की भावनाओं को महत्त्व देती हूँ, अपने बेटों के साथ साथ बेटियों को भी आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वभिमान के साथ जीने की सीख देंगी। अपने घर एवं बाहर बुजुर्गो की जरुरतों के साथ.साथ उनके स्वभाविमान एवं उनकी भावनाओं का ख्याल रखेंगी । इस दौरान महिलाओं ने यह भी शपथ लिया कि चेअपने आसपास स्वच्छ्ता का पूरा ध्यान रखूंगी एवं अपने राष्ट्र को सशक्त बनाने में पूरा योगदान दूंगी ।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करत हुए लघु उद्योग भारती दुर्ग के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन बडज़ात्या ने कहा भारत में महिलाएं, मानवीय आपदाओं विशेष रूप से सशस्त्र संघर्ष के दौरान और बाद में प्राचीन समय से ही बहुत सी कठिनाइयों को झेल रही हैं। महिला सशक्तिकरण का समर्थन, नीति निर्माण को बढ़ावा देने, लिंग संवेदनशील डाटा संग्रह को बढ़ावा देने, महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता में सुधार लाने और जीवन में अपनी स्वतंत्रता का विस्तार करने के लिए बहुत से निजी और सरकारी संगठन और संस्थाएं है। इस तरह समर्थन करता और मानव अधिकारों के बावजूद, महिलाएं अभी भी आश्रित, गरीब, अस्वस्थ्य और अशिक्षित हैं। हमें इसके पीछे के कारणों के बारे में सोचकर और तत्काल आधार पर सभी को हल करने की जरूरत है! इसी कड़ी में दुर्ग जिला इकाई सचिव डाक्टर सीपी दुबे एवं डाक्टर तृप्ति सिंग ने कहा की ये सभी भारतीय पुरुषों के लिए बहुत आवश्यक है कि वो महिलाओं की शक्ति को समझे और उन्हें स्वंय को आत्मनिर्भर और देश व परिवार की शक्ति बनाने के लिए आगे बढऩे दें। भारत में महिला सशक्तिकरण लाने के लिए लैंगिक समानता पहला कदम है। पुरुषों को ये नहीं सोचना चाहिए कि महिलाएं केवल घर व परिवार के कामकाज को करने या लेने के लिए जिम्मेदार है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बहुत से कानून है हालांकि, कोई भी बहुत अधिक प्रभावशाली नहीं है और न ही लोगों के द्वारा उनका पालन किया जाता है।

इस कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती दुर्ग इकाई अध्यक्ष संजय चौबे,सचिव डाक्टर सीपी दुबे, कोषाध्यक्ष मेहंदी भाई समनानी,प्रदेश कार्य समिति के पवन बडज़ात्या, अमीना हिरानी सहित अन्य सदस्य शामिल थे !

Related Articles

Back to top button