छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, आवेदन आमंत्रित

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, आवेदन आमंत्रित,अजय शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा 1 जुलाई 2020/ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वर्ष 2020-21 के लिए पात्र अभ्यर्थियों से पीएमईजीपी के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत सेवा इकाई के लिए 05 लाख रूपए, विनिर्माण उद्योग के लिए 10 लाख रूपए तक का बैंको के माध्यम से ऋण स्वीकृत किया जाएगा।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार विनिर्माण उद्योग में अधिक ऋण के लिए आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक हैै। युवकध्युवतियों को उद्योग के लिए 25 लाख रूपए और सेवा स्थापना के लिए 10 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत किया जाएगा। विशेष लाभार्थी को मार्जिनमनी 5 प्रतिशत एवं सामान्य को 10 प्रतिशत जमा कराया जाएगा। पुर्नभुगतान अवधि 3 से 7 वर्ष है। योजना अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु के छत्तीसगढ़ के मूल निवासी पात्र होगें। शासकीय अनुदान योजना का लाभ लेने वाले तथा डिफाल्टर पात्र नहीं होगें। आवेदन आॅनलाईन स्वीकार किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए चांपा के पुराना कालेज के पीछे स्थित महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button