Uncategorized

दीर्घकालीन उर्वरक उपयोग का प्रदर्शन

दीर्घकालीन उर्वरक उपयोग का प्रदर्शन
कांकेर- मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन शास्त्र विभाग इंदरा गाधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर की अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान, अनुसूचित जनजाति उपयोजनांतर्गत, दीर्घकालीन उर्वरक प्रयोग परियोजना के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर द्वारा चारामा विकासखण्ड के ग्राम तेलगरा में 20 कृषकों के खेतो में 08 हेक्टेयर रकबा में दीर्घकालीन उर्वरक उपयोग का मृदा स्वास्थ्य पर प्रभाव का प्रदर्शन आयोजित किया गया है, जिसमें सीड कम फर्टिलाइजर ड्रील के माध्यम से धान फसल की कतार बोनी कर अनुसंशित उर्वरक मात्रा (120ः60ः40 एनःपीःके किलो ग्राम प्रति हेक्टेयर) का उपयोग कर मृदा स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव का अवलोकन किया जावेगा

Related Articles

Back to top button