जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक संपन्न

जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक संपन्न कांकेर कलेक्टर के.एल. चौहान की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक आयोजित की गई। उनके द्वारा परिक्षेत्रवार वन अधिकार मान्यता पत्रों से संबंधित प्रकरण की समीक्षा की गई, जिसमें सामुदायिक वन अधिकार के 111 प्रकरण और व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्र के 328 मामलों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर श्री चौहान ने एसडीओ वन एवं परिक्षेत्र अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस गांव में वन सुरक्षा समिति का गठन नहीं किया गया है, उन ग्राम पंचायतों में आगामी 04, 08 और 13 जुलाई को विशेष ग्रामसभा आयोजित कर समिति गठित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मवेशियों के लिए चारागाह, देवगुडी, मुक्तिधाम आदि प्रायोजनों के लिए वनाधिकार पट्टा वितरित किया जाय। बैठक में जिला पंचायत के सदस्य नरोत्तम पडोटी एवं श्यामा पट्टावी, डीएफओ कांकेर अरविंद पी.एम., पूर्व भानुप्रतापपुर वन मण्डल के मनीष कश्यप, पश्चिम भानुप्रतापपुर वन मण्डल आर.सी. मेश्राम, उपायुक्त आदिवासी विकास विवेक दलेला सहित एसडीओ वन परिक्षेत्र अधिकारी उपस्थित थे।