Uncategorized

भगवा हिन्दू क्रांति दल के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र पान्डेय जी के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं ने लोगों को वितरित किया मास्क और अनाज

रविशंकर कैवर्त
जिला — गौरेला पेन्ड्रा मरवाही

भगवा हिन्दू क्रांति दल के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र पान्डेय जी के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं ने लोगों को वितरित किया मास्क और अनाज

मरवाही-कोटमी 

भगवा हिन्दू क्रांति दल के छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र पांडेय जी के जन्मदिवस के आनन्दमयी अवसर पर जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही के कार्यकर्ताओं के सौजन्य से मरवाही कोटमी क्षेत्र के ग्राम दमदम में मास्क व अनाज किड का वितरण किया गया ।

साथ ही लोगों से यह भी कहा गया कि किसी को भी वैश्विक कोरोना महामारी से डरना नहीं हैं, बल्कि उससे बचाव एवं सावधानी के नियमों का पालन करते हुए स्वयं को और अपने परिवार के सदस्यों के साथ – साथ अपने आस – पास के लोगों को भी सुरक्षित रखना है, और इस वैश्विक संकट के समय सभी लोगों को एक – दूसरे की सहायता भी करना है और संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव एवं सावधानियों से संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरूक भी किया गया,

साथ ही संगठन के उद्देश्यों एवं जनसेवा व समाज सेवा से संबंधित कार्यों से प्रभावित होकर दमदम क्षेत्र के नवयुवकों के द्वारा भगवा हिन्दू क्रांति दल के संगठन में सदस्यता भी ग्रहण किया गया।

मास्क एवं अनाज किड वितरण के कार्य में भगवा हिन्दू क्रांति दल

 


जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही के
जिला प्रभारी – मुकेश जायसवाल,
जिला उपाध्यक्ष- अविनाश साहू,
जिला प्रचारक-सुमित पटवा , दमदम के नगर संयोजक-राकेश चौधरी व समाज के लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button