विवादों और अनियमितताओं से सीएमओ का पुराना नाता, बीरगांव में भी अनियमितताओं को लेकर शासन दिए जांच के आदेश।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200702-WA0004.jpg)
विवादों और अनियमितताओं से सीएमओ का पुराना नाता, बीरगांव में भी अनियमितताओं को लेकर शासन दिए जांच के आदेश
डोंगरगढ़- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में धर्मनगरी डोंगरगढ़ में पदस्थ हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमशंकर देशलहरा जिन्होंने आते ही सबसे पहले राजस्व विभाग व जल शाखा के प्रभार में भी फेरबदल करवाया। उसके बाद सरकारी क्वाटर में भी अपने मन मुताबिक रंगरोगन व बिना टैंडर के नाली निर्माण का कार्य करवाया। ऐसी मनमानी और अनियमितता केवल डोंगरगढ़ में ही नहीं बरती जा रही बल्कि कांकेर, बीरगांव सहित जहाँ जहाँ ये पदस्थ रहे वहां वहां ये अपने तानाशाही रवैय्ये के कारण सुर्खियों में बने रहते थे।
विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि सीएमओ हेमशंकर देशलहरा नगर पालिका परिषद बीरगांव में भी पदस्थ थे और वहां पर भी इनके द्वारा ना सिर्फ कार्य मे लापरवाही बरती गई बल्कि वित्तीय अनियमितताओं को भी अंजाम दिया गया इसके अलावा अधिकारियों के आदेशों व निर्देशों का पालन ना करना उनकी अवहेलना करना इनके व्यवहार में शामिल हैं। जिसके चलते 19 जून को छत्तीसगढ़ नगर पालिका सेवा(कार्यपालन नियम) 1973 के प्रावधानों के तहत मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमशंकर देशलहरा के विरूद्ध विभागीय जांच प्रारंभ की गई है और गवाहों की जांच के बाद हेमशंकर देशलहरा को अपना पक्ष रखने के लिए 23 जून को बुलाया गया था।
अब देखना यह है कि यह जांच कार्यवाही में तब्दील हो पाती है या फिर उनकी राजनीतिक पैठ मंत्री की रिश्तेदारी के चलते इसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है, आखिर कब तक जनता के द्वारा चुने गए नेता जनता की आवाज को अनसुनी करते हुए भ्रष्टाचारी अधिकारियों को बचाते रहेंगे।