डॉक्टर्स डे पर प्रनाम ने डॉक्टर गोपीनाथ का सम्मान किया
BHILAI:-चिकित्सक दिवस के मौके पर सामाजिक संस्था प्रनाम द्वारा हर साल की तरह सेवाभावी डॉक्टर के निवास जाकर सम्मानित किया गया ! दशकों तक बस्तर से लेकर भिलाई दुर्ग में अपनी सेवा भावना से लोकप्रिय डॉक्टर जय गोपीनाथ को प्रनाम संस्था द्वारा सम्मान स्वरूप शॉल, श्रीफल,मिठाई और मोमेंटो भेंट कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई ! 1 जुलाई को डॉक्टर गोपीनाथ का जन्मदिन भी था !
इस अवसर पर भावुक होकर डॉक्टर जय गोपीनाथ ने कहा शासकीय सेवा से रिटायर हुए 3 साल हो गए, मुझे लगा कि, लोग मुझे भूल गए होंगे, लेकिन आप लोगों के इस स्नेह से मैं अभीभूत हूं !
सेवा भावना के प्रति आभार प्रगट करने के इस अनुकरणीय कार्यक्रम का संचालन प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी ने किया ! इस अवसर पर उपस्थित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं में विमान भट्टाचार्य, शंकर लाल देवांगन, एम सुर्यनारायण, संतोष तिवारी, पी वॉल्सन, रामसमुक कनौजिया ने डॉक्टरर्स डे के खास मौके पर डॉक्टर जय गोपीनाथ को उनके निवास 7 ए, सड़क 2, सेक्टर 2 जाकर सम्मानित किया !