छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएम शाह अस्पताल के सभी 23 सैंपल आए निगेटिव: डॉक्टरों की अपील घबराए नहीं सुरक्षित रहें

BHILAI:-बीएम शाह अस्पताल के स्टॉफ व डॉक्टरों के भेजे गए सभी सैंपल कोरोना टेस्ट में निगेटिव आए हैं। इसके साथ ही अस्पताल में कोरोना संक्रमण को लेकर जो भय का माहौल बना था वह भी दूर हो गया है। अस्तपाल मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राजेश सिंघल व डॉ. अरुण मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि इस समय घबराएं नहीं सुरक्षित रहें और बहुत ज्यादा जरूरी हो तो तभी अस्पताल आएं। जरूरी न हो तो डॉक्टर से फोन पर ही कन्सल्ट कर सकते हैं।

बता दें कि बीएम शाह अस्पताल से बीते दिनों तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। इसके एक स्क्रीनिंग डॉक्टर, एक एमआरडी नर्स व एक एंबुलेंस का कर्मी शामिल था। पॉजिटिव पाए गए तीनों को तत्काल कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया और इनके प्रायमरी संपर्क में आए सभी का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया। अस्पताल से 23 लोगों को चिह्नित कर इनके सैंपल भेजे गए थे। मंगलवार रात तक सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यानि अस्पताल में अब कोई भी संदिग्ध नहीं है। बीएम शाह अस्पताल के डॉक्टर अरुण मिश्रा ने बताया कि कोविड -19 के मरीज मिलने के बाद अस्पताल उन स्थलों को सील कर दिया गया जहां से यह मरीज मिले। यही नहीं अस्पताल को पूरी तरह सेनेटाइज कर दिया गया है। अस्पताल में पूर्व की तरह ही ओपीडी सेवाएं व आपातकालीन सेवाएं चालू हैं।

Related Articles

Back to top button