Uncategorized

छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने किया धरना प्रदर्शन

संवाददाता प्रयास कैवर्त/चंद्रसेन पटासकर
छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने किया धरना प्रदर्शन

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ एवं शासकीय अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन के आह्वान पर विगत 10 जून से शासन की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध काली पट्टी लगाकर किया जा रहा है। इसी तरह छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर कार्यालय के साथ साथ जिले के अलग अलग कार्यालयो के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें उनकी मांग में कहा है कि हमारी मांगों का छत्तीसगढ़ सरकार पर इसका कोई असर पडता नही दिखाई दे रहा है। कोविड 19 की वैश्विक महामारी के दौर मे जब स्वास्थ विभाग एवं अन्य विभाग के कर्मचारी अपनी जान जोखिम मे डालकर निरंतर सेवाएं दे रहे है। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आर्थिक सहयोग की अपील किए जाने पर शासकीय अधिकारी कर्मचारियों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए 01 दिवस का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष मे दिया है। उक्त परिस्थिति मे कर्मचारियों के लिए अहितकर निर्णय अमानवीय एवं संवेदनहीन है। वहीं फैडरेशन के बैनर तले राज्य के 26 कर्मचारी संगठनों द्वारा आज दिनांक 01/07/2020 को विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया हैं। और कर्मचारी विरोधी आदेश की प्रतियां जलाई गई। वहीं छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के नाम अपना मांग पत्र गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला कलेक्टर डोमन सिंह को सौंपा गया।छ ग शासन वित्त विभाग के द्वारा जारी आदेश दिनांक 27/05/2020 के कर्मचारी अहितकर कंडिका 2.2 एवं 2.9 को विलोपित किया दाए और वार्षिक वेतन वृद्धि बहाल किया जाए। वहीं महामारी की रोकथाम मे कार्यरत समस्त कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा तथा मेडिकल एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को जोखिम भत्ता दिया। छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से जनवरी 2020 तक कुल 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता शीघ्र दिया जाए। वहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला मुख्यालय मे कर्मचारी साथियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। जिसमे सुरेन्द्र सिंह जिला संयोजक, विश्वास गोवर्धन महासचिव, ललित ध्रुव, बुधराम श्याम, एस के सोनी, सुरज पांचखण्डे, जयप्रकाश सर्राफ, जंगबहादुर चौहान उपस्थित रहे।इसी क्रम मे तहसील पेण्ड्रा मे विरोध कर तहसीलदार महोदय को मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर सुदर्शन भैना जिला सचिव, राहुल जायसवाल, अक्षय नामदेव, सूरज चौहान, द्वारिका प्रसाद उपस्थित रहे। वहीं इसी तरह गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही मे संघ के तहसील अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व मे सहयोगी संगठन के पदाधिकारियो के साथ तहसीलदार मरवाही को मांगपत्र दिया गया और आदेश की प्रतियां जलाई गई।

Related Articles

Back to top button