Uncategorized

कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से भी बिजली बिल के भुगतान की सुविधा

कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी)
से भी बिजली बिल के भुगतान की सुविधा
कांकेर – बिजली बिल के भुगतान मं होने वाली परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य वितरण कंपनी द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से बिजली बिल के भुगतान की सुविधा आरंभ की गई है, इससे सुदूर एवं दुर्गम क्षेत्र में निवासरत उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल भुगतान के लिए लंबी दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कलेक्शन सेंटर दूर होने के कारण उपभोक्ताअें को बिजली बिल पटाने में परेशानी होती थी तथा आने-जाने में अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ता था। सीएससी सेंटर में बिजली बिल भुगतान की सुविधा प्रारंभ होने से ग्रामीणजन अपने बिजली बिल का भुगतान अपने शहर में ही स्थित विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अधिग्रहित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कांकेर के अधीक्षण अभियंता एस. कंवर ने बताया कि वर्तमान में विद्युत देयकों के भुगतान हेतु उपभोक्ताओं को ऑनलाईन पेमेंट, ए.टी.पी. मशीन की सुविधा दी जा रही है, जिसके लिए दूरस्थ एवं सूदूर क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को प्रतिमाह विद्युत कार्यालय या ए.टी.पी. मशीन तक आना पड़ता था, लेकिन कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में बिजली बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करने से उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल भुगतान के लिए विद्युत कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। अधीक्षण अभियंता श्री कंवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिग्रहित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में विद्युत देयक का भुगतान होने से निश्चित ही उपभोक्ताओं को सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि कांकेर सर्किल के अधीनस्थ विद्युत वितरण कंपनी संभाग के द्वारा 602 कॉमन सर्विस सेंटर को बिजली भुगतान के लिए अधिग्रहित किया गया है। कांकेर जिले में विद्युत वितरण कंपनी के तीन संभाग कांकेर, भानुप्रतापपुर एवं पखांजूर अंतर्गत 425 कॉमन सर्विस सेंटर को बिजली विभाग द्वारा अधिग्रहित किया गया है, इसके अलावा कोण्डागांव जिले में 123 और नारायणपुर जिले में 54 सीएससी सेंटर को अधिग्रहित किया गया है।
कांकेर जिला के विकासखण्ड अंतागढ़ में 14, भानुप्रतापपुर में 54, चारामा में 85, दुर्गूकांदल में 18, कांकेर में 117, नरहरपुर में 79 और पखांजूर (कोयलीबेड़ा) में 58 कॉमन सर्विस सेंटर को बिजली बिल भुगतान के लिए अधिग्रहित किया गया है। इसी प्रकार कोण्डागांव जिला के विकासखण्ड बड़ेराजपुर में 30, फरसगांव में 19, केशकाल में 14, कोण्डागांव 43 और माकड़ी में 17 तथा नारायणपुर जिले के नारायणपुर विकासखण्ड में 49 और ओरछा में 5 कॉमन सर्विस सेंटर को बिजली बिल भुगतान के लिए अधिग्रहित किया गया है।

Related Articles

Back to top button