मऊ पुलिस के साथ वकील व अन्य ने की बदतमीजी, कहा-कोर्ट खुलने पर अंजाम भुगतना-Advocate and other inappropriate with Mau police, said – the consequences of opening the court | mau – News in Hindi


पुलिस से लड़ने पहुंच गए लोग
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) के बदतमीजी करने के मामले में पुलिस ने 21 नामजद सहित 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Fir Lodged) किया.
पुलिस लॉकडाउन के तहत कार्रवाई करने पहुंची थी
इस बारे में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य़ ने बताया कि लॉकडाउन के नियम का पालन कराने के लिए पुलिस टीम गश्त करते हुए चोरपाखुर्द बाजार में पहुंची थी. यहां पर राकेश कुमार इलेक्ट्रॉनिक की दुकान को खोल कर मरम्मत कार्य कर रहा था. वहां पर लगी भीड़ को पुलिस टीम ने भगाया. इस दौरान अहिरैला गांव निवासी विपुल यादव ने पुलिस के साथ नोकझोंक शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस उसे समझा कर भगा दिया. इसके बाद जब पुलिस अहिरौला गांव होते हुए वापस थाने आने लगी तो बड़ी संख्या में ग्रामिण लाठी, डंडे से लेश होकर वहां पहुंच गई और पुलिस टीम का रास्ता रोक लिया.
आरोपी एडवोकेट ने पुलिस को दी धमकीआरोपी विपुल और उसका एडवोकेट पिता शम्भू नाथ यादव पुलिस टीम के साथ ही गाली गलौज करने लगे. इसके साथ ही शम्भू नाथ ने पुलिस को कोर्ट खुलने के बाद बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. इस दौरान पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सभी को किसी तरह से समझा कर घर भेज दिया.
गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी पुलिस
इस घटना के बाद पुलिस की टीम थाने में पहुंच गई और अपने खिलाफ अभद्रता करने वाले अधिवक्ता शम्भू नाथ, उसके बेटे विपुल यादव व 21 नामजदों सहित 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार और मामला दर्ज किए गए लोागें के खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करेगी.
ये भी पढ़ें: हरदोई में पेड़ पर एक ही फंदे में लटकती मिली प्रेमी जोड़े की लाश
उत्तर प्रदेश के इन 11 जिलों में अब तक Coronavirus ने नहीं दी है दस्तक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 2:32 PM IST