सेफाली जरीवाला की टी-शर्ट पर लिखे थे चायनीज शब्द, लोगों ने कहा- फेंको नहीं तो बॉयकॉट | nation – News in Hindi


शेफाली जरीवाला (साभार: इंस्टाग्राम)
कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने बिग बॉस 13 के जरिए लोगों के दिलों में दोबारा जगह बना ली है. लेकिन अब एक टी-शर्ट के चलते उन्हें लोगों ने जमकर खरीखोटी सुनाई है.
मसला ये है कि इन दिनों चीन और भारत में सीमा संबंधी विवाद के चलते तनाव बढ़ा हुआ है. इसी के चलते देश में चीनी सामान के बॉयकॉट को लेकर लोग एकजुट हो रहे हैं. इसी दौरान सरकार ने भी चीन के 59 मोबाइल ऐप को बैन कर के लोगों में जोश भर दिया है. इसी दौरान शेफाली जरीवाला ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें उन्होंने सफेद रंग की टी-शर्ट पहन रखी है. लेकिन टी-शर्ट के ऊपर चीनी भाषा में कुछ लिखा हुआ है.
बस यही चीनी भाषा देखकर लोग उनके ऊपर भड़क गए. कई लोगों ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वे इस टी-शर्ट को तत्काल फेंक दें वरना उनका बॉयकॉट हो जाएगा. हालांकि बहुत से उनके फैन्स ने उनके लुक की तारीफ करते हुए उनसे ये अपील की कि वो इस टी-शर्ट का बॉयकॉट कर दें.
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भारत-चीन की बलगाम घाटी की सीमा पर हुए विवाद में 20 भारतीय जवानों की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी के बाद भारत ने देश में काम करने वाले 59 चीनी मोबाइल ऐप को बंद कर दिया. इनमें बेहद पॉपुलर ऐप टिकटॉक भी शामिल था. टिकटॉक ने युवाओं में अपनी अच्छी जगह बना ली थी. टिकटॉक के बैन होने के बाद सोशल मीडिया में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है.
First published: July 1, 2020, 3:48 AM IST