थाना स्टाफ को कोरोना के कारण नंदिनी थाना किया गया सील, बाहर टेंट लगा चल रहा है कार्य
अहिवारा से राकेश जसपाल की ख़ास रिपोर्ट
अहिवारा । जिले के नंदिनी थाना के एक उपनिरीक्षक और दो आरक्षक को कोरोना पॉजेटिव होने के कारण आज सील कर दिया गया। यहां कार्यरत अन्य पुलिस कर्मियों का सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया है लेकिन अभी उनकी रिपोर्ट नही आई है। थाना सील हो जाने के बाद थाने का कार्य को संचालित करने के लिये कलेक्टर के आदेश पर थाने के कैपस में टेन्ट लगा कर लोगों की समस्याओं का निदान करने का कार्य जारी है। जिसके कारण लोगों में यहां दहशत का माहौल है, इसके आसपास से लोग आवागमन में भी डर रहे है । जब थाना को सील किया गया है ऐसे में थाना कैंपस में टेंट लगाकर कार्य करना समझ से परे है।
इसी प्रकार अहिवारा नगर पालिका परिषद के एक कर्मचारी को कोरोना हो जाने के कारण नगर पालिका को भी बंद कर दिया गया है और यहां भी कार्यरत लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए गया है लेकिन इनलोगों का भी अभी रिपोर्ट आना शेष है।