आईडीएफ सी फ स्र्ट बैंक की भिलाई में पहली शाखा का हुआ उदघाटन उद्योगपतियों की उपस्थिति में हुआ समारोह

BHILAI:-आईडीएफसी फस्र्ट बैंक ने छत्तीसगढ़ अंचल के दुर्ग जिले के भिलाई शहर में अपनी शाखा को गणमान्य उद्योगपतियों की उपस्थिति में बैंक के प्रबंध संचालक वी. वैद्यनाथन की ऑनलाईन उपस्थिति एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवम् विधायक धमतरी श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव एवं पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी की उपस्थिति में किया गया। शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई महाशाखा प्रबंधक श्रीमती अंजली सूर ने बताया की यह छत्तीसगढ़ की 18वीं एवं भिलाई की पहली शाखा है। यह
एकमात्र ऐसा बैंक है जो बचत खाते में 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देता है। नाम से ही प्रतीत होता है यह बैंक बुनियादी ढांचे का विकास के क्षेत्र मे एवं सरकार के द्वारा संचालित बड़े परियोजना में अपने योगदान के लिए विशेष रूझान रखता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2015 में आईडीएफसी फस्र्ट बैंक का उद्घाटन दिल्ली में किया गया था। वर्तमान में संपूर्ण भारतवर्ष में 527 शाखाओं का जाल बिछा हुआ है। उद्घाटन समारोह में उद्योगपति विजय गुप्ता, अरविन्द जैन , वीनू जैन पवन अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर शाखा का शुभारम्भ किया।



