छत्तीसगढ़

भानपुरी:सरस्वती शिशु मंदिर जैबेल का परिक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

भानपुरी:सरस्वती शिशु मंदिर जैबेल का परिक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
छत्तीसगढ़ बोर्ड के परिक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही भानपुरी क्षेत्र के जैबेल में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षकों, छात्रों एवं पालकों में खुशी की लहर है क्योंकि कक्षा दसवीं में सरस्वती शिशु मंदिर जैबेल के सभी छात्र उत्तीर्ण हुये।दसवीं में कुल 43 छात्र-छात्रायें थे जिनमें 38 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी एवं 5 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुये ।
उत्तीर्ण विद्यार्थी में बालिकाओं ने प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय पर अपना कब्जा जमाया है।कु.नेहा सेठिया पिता रामलाल सेठिया ने 88.3% कु.भूमिका मंडल पिता सत्यम मंडल ने 86.8% एवं क.ट्विकंल पांडेय पिता पारेश्वर पांडेय ने 86% के साथ क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
बता दें कि सरस्वती शिशु मंदिर जैबेल के विद्यार्थीयों का बोर्ड परीक्षा परिणाम हर वर्ष शानदार रहता है।
स्कूल के बेहतर परिणाम पर पालकों ने प्राचार्य हेमलाल सूर्यवंशी एवं संस्था के शिक्षक -शिक्षका सत्यम शिवम मंडल,बसंत पानीग्राही , हीरालाल पटेल, कंचन सेठिया, गिरधारी, मोहित, कोमल दास दीपक पाण्डेय, पीपेंद्र पांडेय, को बधाई देते हुये प्रसन्नता जाहिर की है।

Related Articles

Back to top button