चीनी को ऐप्स को देशभर में बंद करने के लिए अब टेलीकॉम कंपनियां उठाएंगी बड़ा कदम! सरकार के आदेश का इंतजार | tech – News in Hindi
सरकार ने लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है
गूगल प्ले स्टोर (Google Play store) से 59 चीन ऐप्स को हटाने के बाद अब टेलीकॉम कंपनियां भी इस पर रोक लगाने के लिए पूरी तैयार में है. ये कंपनियां सरकार के आदेश का इंतजार कर रही है. आदेश मिलने के बाद इस पर तुरंत कार्रवाई होगी.
आपको बता दें कि पिछले दिनों गलवन घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई खूनी झढ़प के बाद देश में चीन के सामानों का विरोध हो रहा था. सोशल मीडिया में boycott chinese app का ट्रेंड चल रहा था. वहीं, अब भारत सरकार ने चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Telecom Companies says have Technology to block these 59 Chinese apps access over their network. Will start the process soon. @CNBC_Awaaz #tiktokbanindia #TikTok
— Aseem Manchanda (@aseemmanchanda) June 30, 2020
First published: June 30, 2020, 9:40 AM IST