छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

धनोरा में 11 एकड़ में कब्जा कर बनाया जा रहा था अवैध कालोनी मार्ग संरचना व बाउण्ड्रीवाल को हटाकर निगम ने की गई कार्यवाही

DURG:-नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के बोरसी वार्ड 51 के धनोरा रोड में कदम प्लजा के पास 11 एकड़ भूमि में अवैध प्लाटिंग कर कालोनी विकसित किया जा रहा था। जिसे आज आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के आदेशानुसार कालोनी के लिए बनाये गये मार्ग संरचना को क्षतिग्रस्त कर तथा बनाये गये बाउण्ड्रीवाल को तोड़कर हटाया गया। कार्यवाही के दौरान आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, तहसीलदार सत्येन्द्र शुक्ला, गिरीश दीवान प्रभारी भवन अधिकारी, आर.के. पालिया उपअभियंता, विनोद मांझी सहा0 अभियंता भवन निरीक्षक, षिव शर्मा अतिक्रमण प्रभारी तथा पुलिस बल मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि बोरसी वार्ड 51 ग्रामीण वार्ड बाहुल्य है। धनोरा रोड में कदम प्लाजा के पास पदम जैन, अंतर सिंह सूरी, श्रीमती मनिंदर कौर सूरी, श्रीमती त्रिपत कौर सूरी, इंदरजीत सिंह सूरी, अमरजीत सिंह सूरी, श्रीमती गुनीत कौर, श्रीमती सुरजीत कौर सूरी, द्वारा करीब 11 एकड़ भूमि पर मार्ग संचरना बनाकर तथा बाउण्ड्रीवाल बनाकर अवैध प्लाटिंग कर कालोनी विकसित की जा रही थी इस संबंध में अतिक्रमण, कब्जा हटाये जाने संबंधितों को निगम कार्यालय से नोटिस जारी किया गया था। परन्तु किसी भी व्यक्ति के द्वारा नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया। तद्नुसार आयुक्त, तहसीदार, पुलिस बल की उपस्थिति में हटाने की कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान मौके पर रखे गये भवन सामग्री को भी जप्त किया गया ।

Related Articles

Back to top button