छत्तीसगढ़

गोबर खरीदने के निर्णय से जिले के पशुपालकों में खुशी की लहर

गोबर खरीदने के निर्णय से जिले के पशुपालकों में खुशी की लहर कांकेर – प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गोबर खरीदने के निर्णय से जिले के पशुपालकों में खुशी की लहर देखी जा रही है। जिले के दुर्गूकोंदल विकासखण्ड ग्राम सुखई के पशुपालक पनकूराम महावे, ग्राम हामतवाही के धनीराम कुंजाम और धनसिंह दर्रो ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इससे दोहरा लाभ होगा, लोग अपने पशुओं को अपने घर में ही रखेगें, जिससे आवारा पशुओं से निजात मिलेगी और गोबर के विक्रय से किसानों को आमदनी भी होगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा ‘गोधन न्याय योजना’ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक तिहार हरेली से गोबर खरीदने की शुरूआत का जिले के पशुपालकों ने स्वागत करते हुए सरकार की निर्णय को क्रांतिकारी पहल बताया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार विभिन्न योजनाओं के द्वारा खेती किसानी से जुड़े हुए लोगों को लगातार समृद्ध एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, किसानों का कर्जा माफ किया गया, 25 सौ प्रतिक्विंटल में धान की खरीदी की गई, राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत किसानों के खाते में अंतर की राशि को डाला गया, वहीं अब गोधन न्याय योजना के द्वारा पशुपालकों से गोबर खरीदने का निर्णय भी लिया गया है।
पशुपालकों ने कहा कि पिछले कुछ सालों से पशुओं के लालन-पालन में आर्थिक तंगी के चलते पशुपालक, ग्रामीण, किसान पशुधन से दूर होते जा रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के इस ऐतिहासिक निर्णय गोधन न्याय योजना के शुरू होने से पशुपालन में रूचि बढ़ेगी और पशुधन के संरक्षण में बढ़ोत्तरी होगी तथा कृषि उत्पादन में जैविक खाद की मांग बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि जिले में ‘रोका-छेका’ अभियान के तहत् किसानों के आवारा पशुओं को गौठान में लाकर संरक्षित किया जा रहा है, जिससे फसलों के संरक्षण में सहयोग मिलेगा। जिले के अधिकांश गांव में लोग अपने मवेशियों को गौठान में लाने प्रारंभ कर दिये हैं, जिससे आवारा पशुओं द्वारा खेतों के फसलों को नुकसान होने से बचाया जा सकता है। जिले के किसानों और पशुपालकों द्वारा इस ऐतिहासिक निर्णय के प्रति मुख्यमंत्री श्री बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।

Related Articles

Back to top button