Uncategorized

सामग्री ₹5475 नगद, एक नीला डॉट पर एवं दो प्रति विभिन्न अंगों का लिखा रकम सट्टा पट्टी

थाना कोतवाली कान्केर

नाम आरोपी लक्ष्मेद्र देवांगन पिता देवनारायण देवांगन शीतल थ्रेड हाउस आमापारा कांकेर मूल निवास ग्राम मन केसरी थाना कांकेर
जब सामग्री ₹5475 नगद, एक नीला डॉट पर एवं दो प्रति विभिन्न अंगों का लिखा रकम सट्टा पट्टी

पुलिस अधीक्षक कांकेर एम आर आहिरे के निर्देशानुसार जिला कांकेर के समस्त थाना प्रभारियों को जुआ , सट्टा, अवैध शराब में लगाम कसने हेतु कारवाही करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किर्तन राठौर व अनुवि भागीय अधिकारी पुलिस तस्लीम आरिफ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कांकेर मोरध्वज देशमुख (निरीक्षक )के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सट्टा ,जुआ में लगाम लगाने हेतु बारीकी से पुराना इतिहास चेक कर सटोरियों पर नजर रखने एक टीम का गठन किया गया इसी दरम्यान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति अपने धागा दुकान पर सट्टा पट्टी लिख रहा है की सूचना पर उपनिरीक्षक उत्तम तिवारी व उनके हमराह सउनि दीवान आरक्षक मुरली मनोहर, जागेंद्र गो टी, पूर्णानंद व सी ए एफ़ के बल को भेजा गया जहां पर सट्टा पट्टी लिख रहे एक व्यक्ति को पकड़ा गया जो अपना नाम लक्ष्मेन्द्र नहीं देवांगन पिता देवनारायण देवांगन उम्र 40 वर्ष निवासी मनकेसरी बताया जिसके द्वारा विभिन्न अंको पर रुपये पैसे का हार जीत का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते पाए जाने पर सट्टा पट्टी लिखाने के संबंध में पूछताछ कर नोटिस दिया गया जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो तलाशी के दौरान उनके पास से ₹5475 व एक नीला डॉट पेन वह दो प्रति विभिन्न एवं रकम लिखा हुआ सट्टा पट्टी को जप्त किया गया और उक्त कृत्य अपराध धारा सदर 4 (क)सार्वजनिक द्रुत अधिनियम का घटित पाए जाने से आरोपी के खिलाफ प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया है व आरोपी के उक्त कृत्य से लोगों को बरगला कर जुआ सट्टा खिलाने पर लगाम लगाने के लिए थाना प्रभारी द्वारा गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हेतु इस्तगासा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पास भी पेश किया गया है

Related Articles

Back to top button