कांकेर नगर में मना पल्स मलेरिया डे ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ने दिया घर-घर दस्तक..
कांकेर नगर में मना पल्स मलेरिया डे
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ने दिया घर-घर दस्तक…
दसपुर -स्वास्थ्य विभाग द्वारा माह जून को मलेरिया नियंत्रण माह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में रविवार को पूरे कांकेर शहर में पल्स मलेरिया डे मनाया गया।
शहर के 8 उप स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ने सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार कर मितानिन के साथ संयुक्त दल का गठन किया। प्रातः 9ः00 बजे से लेकर शाम 4ः00 बजे तक घर-घर सघन सर्वेक्षण के दौरान, परिवार के सदस्यों को मलेरिया रोग की उत्पत्ति, कारण लक्षण के साथ ही उपचार के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। सर्वेक्षण के दौरान बुखार पीड़ितों का आरडी किट एवं रक्त पट्टी बनाकर समूल उपचार दिया गया। सर्वे के दौरान पार्षद जनप्रतिनिधियों एवं वार्ड वासियों से मिलकर रुके हुए पानी के जमाव उचित निस्तार, नालियों की सफाई तथा कचरे के उचित निपटारे के बारे में भी चर्चा की गई। इसी क्रम में दल के सदस्यों ने कांकेर
विधायक शिशुपाल से भी भेंट कर नगर में चल रही मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी। भूतपूर्व नगर अध्यक्ष स्वर्गीय श्री रवि श्रीवास्तव की पत्नी एवं वर्तमान पार्षद मांझापारा, लट्टीपारा वार्ड के पार्षद श्रीमती माला मुकेश तिवारी ने अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए दल के सदस्यों के साथ-साथ सर्वे में सहयोग करते हुए वार्ड वासियों से मलेरिया के रोकथाम हेतु दी गई जानकारी पर अमल करने की अपील की।