छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली मुक्तिधाम में सफाई के साथ किया गया वृक्षारोपण

BHILAI;-स्वच्छता अभियान टीम युवा प्रकोष्ठ 112 सप्ताह से स्वच्छता अभियान निरंतर जारी रखा हुआ है जिसमें मयारू संगवारी गु्रप के साथ मिलकर मुक्तिधाम रिसाली में सफाई के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन के तहत वृहद रूप से वृक्षारोपण और पौधे लगाए गए हैं उसकी देखभाल करने के लिए स्वच्छता प्रर्यावरण प्रेमी पहुंचे हुए थे और वहां की हरियाली एवं सुंदरता बनाए रखने के लिए कार्य को अंजाम देते रहे और साथ ही लोगों से अपील भी करते रहे कि अब तो बरसात का मौसम आ रहा है अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उसे सहेजने का कार्य अवश्य करें जिससे पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ स्वास्थ्य भी संयमित और नियमित रूप से उज्जवल बनें रह सके। जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित वाय राजेन्द्र कुमार राव, चुम्मन देशमुख ,राजेन्द्र रजक , प्रेमचंद साहू, हर्षदेव साहू,  हिराशंकर साहू, किशोर साहू, रवि साहू, भुवन साहू, विसेसर कुलदीप, देवेंद्र तिवारी, विनोद यादव,कमलेश साहू ,चन्द्र कुमार साहू,महेश चन्द्राकर ,पवन चन्द्राकर ,गजेन्द्र वर्मा, विवेक श्रीवास्तव,ओमकार यादव , हर्षित पांडेय,उमेश,आकाश , दुलार  अनिता मडिय़ारा , खुशबु मडिय़ारा आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सेवाराम साहू, मनोज साहू,  रमेश शिववंशी, देवेश साहू, छत्रपाल साहू, अस्वनी साहू,राजू ऊके,श्रवण साहू, गंगाधर साहू, दिनेश हिरवानी,सुबोध देव, बहोरन,लखेन्द्र, रजनी रजक दानेश्वरी, हेमा, कुंती, ललिता,सिमा नीतू साहू, अंजू साहू, तृप्ति,श्रद्धा साहू जयन्ती,अंकिता मौर्य, निधि चंद्राकर ,अल्का पटेल कांता शर्मा ने विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button