सरहदी पुल के नीचे मिला अज्ञात महिला का बोरे में बंधा शव, बोरे में अलग से मिला महिला का साड़ी और ब्लाउज डॉग स्क्वार्ड के साथ पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर
DURG:- थाना पाटन अंतर्गत ख़ोरपा नाला पुल के नीचे में एक अज्ञात महिला की लाश बोरे में भर कर बँधी अवस्था में मिली। जो लभगग नग्रअवस्था में थी। इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम के साथ एएसपी ग्रामीण लखन पटले, एसडीओपी पाटन एआर गिरपुनजे असैा एफएसएल की टीम, डॉग स्क्वाड मौक़े पर पहुँचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। महिला के चेहरे और सीने में चोट के निशान हैं । महिला का शव लगभग नग्नावस्था में है। बोरे में ही मृत महिला के साड़ी एवं ब्लाउस मिले हैं। महिला के नाक में फुल्ली एवं बाएँ हाथ में दो रिंग पहनी हुई है। पुलिस थाना क्षेत्र की सरहदी थानों के जितने भी महिला गुम इंसान हैं। जिनकी आयु लगभग 30-45 के बीच है, उनके परिजनों को बुलाकर से शिनाख्तगी की कार्यवाही करायी जा रही है। अब तक किसी ने नहीं पहचाना है। पुलिस लगातार विभिन्न वॉट्सऐप ग्रुप एवं आने जाने वालों को मृतिका की पहचान का प्रयास कर रही है चुकि बॉडी सरहदी क्षेत्र में मिली है अत: रायपुर एवं धमतरी साथ ही बालोद के सरहदी थानों के जितने भी गुम इंसान हैं। उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। सरहदी थानों के लगभग 80 गुम इंसान की परिजनों को बुलाकर शिनाख्तगी की कार्यवाही की जा चुकी है। इसके अलावा पाटन से अभनपुर को जोडऩे वाले मार्ग में जितने भी सीसीटीवी कैमरे हैं। उनका फ़ुटेज चेक किया जा रहा है। पुलिस की चार टीमें पहचान कार्यवाही हेतु लगायी गई है, मृतका की पहचान पुलिस की पहली प्राथमिकता है। पंचनामा की कार्रवाई कर बॉडी का पीएम कराया जा रहा है।