Uncategorized

देश के प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला

राष्ट्रीय नमो सेना ने किया शिकायत 

देश के प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला

राष्ट्रीय नमो सेना कांकेर के द्वारा आज कांकेर के पुलिस अधीक्षक तथा कांकेर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत किया गया, राष्ट्रीय नमो सेना के जिलाध्यक्ष श्री तनुज सिंह ठाकुर तथा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराया गया ।

शिकायत में  इंडियन नेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ के ट्विटर हैंडल से भारत के संविधान अनुरूप लोकतांत्रिक व संवैधानिक रूप से चयनित देश के पदेन प्रधानमंत्री के ऊपर आपत्तिजनक पोस्ट ट्विटर के जरिए की है, टि्वटर हैंडल इंडियन नेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ का अधिकृत अकाउंट है जो @INCChhattisgarh के नाम से हैंडल किया जाता है।

 दिनांक 21/06/2020 को समय 2:39 पर इसी ट्विटर अकाउंट से भारत राष्ट्र के प्रधानमंत्री को नरेंद्र मोदी गद्दार मोदी कह कर संबोधित किया गया है जो कि बिल्कुल अनुचित व संविधान विरुद्ध है ऐसी अशोभनीय व संविधान विरोधी कृत्य को देख व पढ़कर आम जनमानस  बहुत आक्रोशित हो चुका है जब देश में ही भीतरघाती बैठे हो तो कैसे देश अपने दुश्मनों से लड़ने में सक्षम हो पाएगा छत्तीसगढ़ प्रदेश के कांग्रेस के आईटी सेल से जारी यह ट्वीट देश की आंतरिक शांति व संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने वाला है और सीमा पर लड़ रहे भारतीय वीर सैनिकों के मनोबल को हतोत्साहित भी कर रहा है, ऐसे भीतर घातियों व आम जनता के मनोबल व देश की संवैधानिक प्रक्रिया से चुने गए लोकप्रिय प्रधानमंत्री के मनोबल को भी नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए बिना किसी सरकार प्रशासन के दबाव में राष्ट्रीय नमो सेना छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन ने भी इस बात की पुरजोर निंदा किया है। प्रदेश व जिला संगठन ने मांग किया कि इस ट्विटर हैंडल को बंद करवा इन पर उचित संविधान अनुरूप कड़ी कार्रवाई करते हुए एफ आई आर दर्ज करें तथा पोस्टकरता व इस ट्विटर हैंडलर को गिरफ्तार किये जाने की मांग किया, शिकायत करने वालो में संगठन के जिलाअध्यक्ष तनुज सिंह ठाकुर,  राजेन्द्र गौर, मंजीत ठाकुर, सत्यम पटेल, कृष्णा पांडे, विक्की सोनी, ईश्वर कावड़े व संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button