देश दुनिया

Covid-19: दुनिया में हुए 1 करोड़ केस, इनमें से आधे भारत समेत 4 देशों में, 10 Facts | Covid-19 crosses 1 Crore Cases in the world know 10 Facts about Coronavirus | world – News in Hindi

नई दिल्ली. छह महीने से कहर बरपा रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के दुनिया में एक करोड़ केस हो गए हैं. दुनिया का एक करोड़वां केस शनिवार (27 जून) को आया. तकरीबन हर देश इस वायरस की चपेट में है. पांच लाख लोग जान गंवा चुके हैं. अमेरिका (America) और रूस (Russia) जैसे देश भी असहाय हैं. अमेरिकी महाद्वीप में रोज तकरीबन एक लाख केस आ रहे हैं. दुनिया में रोज लगभग 1.80 लाख केस आ रहे हैं. कोविड-19 (Covid-19) का पहला केस पिछले साल चीन (China) में आया था. भारत (India) में यह इस साल 30 जनवरी को आया. भारत में फिलहाल सवा पांच लाख से ज्यादा केस हैं.

दुनिया में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 27 जून को एक करोड़ के पार पहुंच गई. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक शनिवार सुबह विश्व में कोरोना के कुल 98.98 लाख केस थे. रात 11.38 बजे तक दुनिया में 1.02 करोड़ नए केस आए. इसके साथ ही कुल केस का आंकड़ा एक करोड़ पार कर गया. सबसे अधिक केस कहां हैं? भारत में कितने केस हैं? सबसे अधिक मौतें कहां हुई हैं? रिकवरी रेट कहां बेहतर है? सबसे अधिक टेस्ट किस देश ने किए हैं? इन सब सवालों के जवाब आपको इन 10 Facts में मिल जाएंगे:-

1. दुनिया में सबसे अधिक केस अमेरिका (करीब 25.77 लाख) में हैं. यहीं सबसे ज्यादा मौतें (करीब 1.28 लाख) भी हुई हैं.

2. भारत में अभी करीब 5.29 लाख केस हैं. देश में अब तक 16 हजार लोग कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके हैं.3. अमेरिका, ब्राजील, रूस और भारत में कुल मिलाकर 50.18 लाख कोरोना केस हैं. यह दुनिया का लगभग 50% है. ब्राजील में करीब 12.85 लाख और रूस में 6.27 लाख केस हैं.

4. दुनिया में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 54% है. करीब 54 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. भारत में रिकवरी रेट 58% है.

5. दुनिया में अब तक 5 लाख लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं. सबसे ज्यादा मौतें यूरोप (करीब 1.90 लाख) में हुई हैं.

6. दुनिया के 185 देश में कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. ब्रिटेन, स्पेन, इटली, मैक्सिको समेत 7 देशों में 25 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं.

7. भूटान, वियतनाम, मंगोलिया, कंबोडिया, मकाऊ समेत करीब 27 देशों में कोरोना वायरस के कारण कोई मौत नहीं हुई है.

8. दुनिया में सबसे अधिक टेस्ट 9 करोड़ टेस्ट चीन में हुए हैं. अमेरिका (3.14 करोड़) दूसरे व रूस (1.87 करोड़) तीसरे नंबर पर हैं. भारत में अब तक 80 लाख लोगों का टेस्ट लिया गया है.

9. दुनिया में इस महामारी से डेथ रेट 64 (प्रति 10 लाख) है. भारत में डेथ रेट 12, बांग्लादेश में 10 और पाकिस्तान में 18 है.

10. उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप में सबसे अधिक 30 लाख केस हैं. इसके बाद यूरोप (24 लाख), एशिया (21 लाख) और दक्षिण अमेरिका (20 लाख) हैं.



Source link

Related Articles

Back to top button